Indore News : उत्तराखण्ड से आए दल ने देखा जीरो वेस्ट वार्ड, कहीं ये बातें…

Share on:

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर शहर में स्वच्छता के साथ ही ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन, 4 आर पर किये जा रहे कार्यो के परिणाम स्वरूप देश के विभिन्न शहरो व प्रदेशो के जनप्रतिनिधि व अधिकारियो द्वारा इंदौर में स्वच्छता के लिये किये गये कार्यो को देखने आ रहे है, इसी क्रम में आज उत्तराखण्ड पंचायती राज के अधिकारियो का 14 सदस्सीय दल द्वारा इंदौर में जीरो वेस्ट वार्ड 73, होम कम्पोस्टिंग, गार्डन कम्पोस्टिंग, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, 6 बिन सेग्रिग्रेशन, चैइथराम सब्जी मंडी स्थित बायोमैथेनाईजेशन गैस प्लांट, ड्राई वेस्ट सेंटर रीजनल पार्क, टेªचिंग ग्राउण्ड, प्लास्टिक मेनेजमेंट व ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन कार्यो का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री श्री अनुप गोयल, संस्था बेसिक्स के श्री श्रीगोपाल जगताप व अन्य उपस्थित थे।उत्तराखण्ड से आए 14 सदसस्यीय दल में उधमंिसह नगर के जिला पंचायत अधिकारी श्री विद्यासिंह सोमनाल, पौडी गढवाल के जिला पंचायत राज अधिकारी श्री मो. मुस्तफा, देहरादूर के अपर मुख्य अधिकारी श्रीमती अंशिका स्वरूप, आर एंड डी एक्सपर्ट व कंसलटेंट डाॅ. कंचन नेगी, श्री संदीप सेमवाल, देहरादून पंचायतीराज प्रशासनिक अधिकारी श्री जगत सिंह, श्री कमल सिंह राणा, टिहरी गढवाल ग्रमा पंचायत विकास अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह पाल, अल्मोडा के श्री आनंद सिंह रावत, श्री सतीस सिंह सैनी, श्री महेन्द्र बेरी, श्री संजय गुप्ता, श्री उदय रामराव भोईटे, श्री हिमांशु पटवाल शामिल है।

उत्तराखण्ड से आए दल द्वारा सर्वप्रथम इंदौर के जीरो वेस्ट वार्ड 73 में जीरो वेस्ट सिस्टम का अवलोकन किया गया। इस मौके पर दल द्वारा पुछा गया कि किस प्रकार से इस वार्ड को इंदौर ने जीरो वेस्ट बनाया, इस पर कार्यपालन यंत्री श्री गोयल ने बताया कि पूर्व में इस क्षेत्र में समुदाय विशेष का भव्य आयोजन हुआ जिसमें प्रतिदिन हजारो की संख्या में नागरिक उपस्थित होते थे, यहां से निकलने वाले गीले व सुखे कचरे के संबंध में निगम की टीम द्वारा समारोह के आयोजको से चर्चा कर इस समारोह को जीरो वेस्ट समारोह बनाने के संबंध में चर्चा की गई। जीरो वेस्ट समारोह जिसके तहत समारोह के दौरान किसी भी प्रकार के डिस्पोजल प्लास्टिक का उपयोग नही हुआ और समारोह से निकलने वाले गीले कचरे का निपटान उसी स्थान पर कम्पोस्ट वेन के माध्यम से किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप यह समारोह जीरो वेस्ट समारोह साबित हुआ।इसके साथ ही उत्तराखण्ड से आए दल द्वारा वार्ड 73 सैफी नगर के निरीक्षण के दौरान रहवासियो से चर्चा की गई किस प्रकार से आपके वार्ड को जीरो वेस्ट वार्ड बनाया गया, इस पर रहवासियो ने बताया कि निगम की टीम व एनजीओ संस्था बेसिक्स द्वारा इस वार्ड को जीरो वेस्ट बनाने में सहयोग किया गया है, इस वार्ड में प्रत्येक घर से निकलने वाले गीले कचरे का निपटान होम कम्पोस्टिंग कर खाद निर्माण मंें किया जाता है, यहां पर किसी भी प्रकार के डिस्पोजल का उपयोग नही किया जाता है, निगम के 4 आर (रियुस, रिडयुस, रिसायकिल, रिफयुज) सिद्धांत पर पुरे वार्ड में कार्य किया जा रहा है। रहवासियो ने दल को बताया कि निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के नेतृत्व में इस वार्ड को जीरो वेस्ट वार्ड बनाने का कार्य किया गया, इसमें उनके द्वारा बहुत सहयोग किया गया और निगम के सहयोग के परिणाम स्वरूप वार्ड 73 अब जीरो वेस्ट वार्ड है।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड से आए दल के सदस्य ने कहा कि इंदौर देश में चार बार स्वच्छता में नंबर वन शहर रहा है और इंदौर जीरो वेस्ट वार्ड के लिये भी काम कर रहा है, यहां के अधिकारी भी नागरिको के साथ मिलकर बहुत अच्छा कार्य कर रहे है, उन्होने कहा कि जब सेना का कमांडर ठीक होगा तो उसकी सेना भी बहुत अच्छा कार्य करती है। इसके पश्चात दल द्वारा चैइथराम सब्जी मंडी स्थित बायोमैथेनाईजेशन गैस प्लांट, ड्राई वेस्ट सेंटर रीजनल पार्क, टेªचिंग ग्राउण्ड, प्लास्टिक मेनेजमेंट व ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन कार्यो का अवलोकन करते हुए, निगम द्वारा किये गये कार्यो की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।