विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शासकीय माध्यमिक शाला बखतपुरा में एक बच्चे का विद्यालय की टॉयलेट साफ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसको लेकर लोग तरह-तरह की प्रक्रिया देते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पदस्थ शिक्षकों को लेकर भी लोगों में आक्रोश साफ देखने को मिला।
जानकारी के मुताबिक शासकीय माध्यमिक शाला बखतपुरा में लंच के ब्रेक में बच्चों से स्कूल के शिक्षकों द्वारा गंदा टॉयलेट साफ कराया जाता है। इसी दौरान किसी एक व्यक्ति ने बच्चे का टॉयलेट साफ करते हुए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद से शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं। हालांकि क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों से शिक्षकों द्वारा स्कूलों में झाड़ू लगवाने, तो वहीं भोजन की थाली साफ करवाना जैसी बातें आम हो गई है। लेकिन अब विद्यालय में शिक्षक, बच्चों से टॉयलेट साफ करवाना यह कहां तक उचित है।