Teacher Recruitment 2023 : युवाओं के लिए खुशखबरी, शिक्षकों के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

mukti_gupta
Published on:
Teacher Recruitment 2023

Teacher Recruitment 2023 : अगर आपका सपना है एक शिक्षक की नौकरी पाने का तो आज यह खबर आपके बहुत काम की है। हाल ही में उत्तराखंड और झारखंड में शिक्षकों के पद पर बंपर भर्ती निकली है, जिसके आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आप भी शीघ्र आवेदन करके अपने इस सपने को पूरा कर सकते है।

Jharkhand Teacher Recruitment 2023

बता दें, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 3000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गयी है। जिसके आवेदन की आखरी तारीख 4 मई यानि कल है। आवेदन के लिए आपकी न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए, वही अधिकतम आयु सीमा 40 साल रखी गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी। इसके साथ ही इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 3120 पीजीटी भर्ती जाएंगी। इनमें 2855 पद नियमित हैं जबकि 265 बैकलॉग श्रेणी के हैं। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की अधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

अगर योग्यता की बात करें तो पीजी की डिग्री होनी कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए। इसके साथ आटीजीटी और पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है,लेकिन झारखंड के एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये है। आवेदकों के पास बी.एड परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा 3 साल के अनुभव के साथ सरकारी स्कूल में टीजीटी शिक्षक का अनुभव होना चाहिए। हालांकि दिव्यांगजनों के इसमें और अधिक छूट मिलेगी।

Also Read : भारत के इस गांव में नहीं होती चोरी! बैंकों में भी नहीं लगाए जाते हैं ताले, शनिदेव करते हैं रक्षा

Chattisgarh Teacher Recruitment 2023

झारखण्ड के अलावा छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के अंतर्गत विभिन्न विकास खण्डों में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में भी जबरदस्त भर्ती निकाली है। इस भर्ती में कुल 81 पद रिक्त है अंग्रेजी माध्यम स्कूल राजिम के लिए 9 पद, फिंगेश्वर में 17, मैनपुर में 12, गरियाबंद में 12, देवभोग में 21 एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल छुरा में 10 पदों पर भर्ती की जाएगी।