भारत के इस गांव में नहीं होती चोरी! बैंकों में भी नहीं लगाए जाते हैं ताले, शनिदेव करते हैं रक्षा

Share on:

नई दिल्ली। आज के समय में आप जब भी अपने घर से बाहर निकलते हैं तो सबसे पहले सब दूर की खिड़कियां बंद करते हैं। घर के दरवाजे पर बड़ा सा ताला लगाते हैं ताकि आपकी गैरमौजूदगी में आपके घर में चोरी जैसी वारदात ना हो सके। इतना ही नहीं टेक्नॉलॉजी के इस दौर में लोग अपने घर में सीसीटीवी कैमरे लगाकर रखते हैं।

लेकिन इसके बावजूद भी चोरी की वारदात कम नहीं हो रही हैं। आए दिन ऐसे कई मामले सामने आते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आज भी लोग अपने घरों में ताले नहीं लगाते हैं इतना ही नहीं यहां की बैंक में भी ताला नहीं लगाया जाता है इस पूरे गांव की रक्षा शनिदेव करते हैं इस गांव का नाम भी शनि शिंगणापुर है, जो कि महाराष्ट्र में मौजूद हैं।

शनि शिंगणापुर में आज से नहीं पिछले कई समय से घरों में ताले नहीं लगते हैं। गांव वालों का मानना है कि उनके गांव की रक्षा शनिदेव स्वयं करते हैं। ऐसे में उन्हें किसी भी बात की कोई टेंशन नहीं रहती। आज भी गांव वालों की आस्था शनिदेव में काफी ज्यादा बनी हुई है। लोग शनि शिंगणापुर दर्शन करने दूर-दूर से आते हैं।

Also Read – लखनऊ को तगड़ा झटका, IPL से बाहर हुए कप्तान KL राहुल, इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी

शनि देव को न्याय के देवता के रूप में पूजा जाता है जिन पर शनिदेव की कृपा रहती है उनका उद्धार हो जाता है। आज भी गांव वाले शनिदेव को अपना मुखिया मानते हैं। शनिदेव की कृपा को देखते हुए ही गांव के घरों और बैंकों में ताले नहीं लगाए जाते हैं। गांव में सबसे पहले यूको बैंक द्वारा लॉकरलेस बैंक की स्थापना थी।