स्वच्छता में अव्वल आने में चाय वालों का भी है योगदान, जिम्मेदारी से करते है गिला-सूखा अलग

Share on:

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आज सुबह सफाई व्यवस्था का निरीक्षण के दौरान नारायण कोठी चौराहे के पास स्थित गणेश टी स्टॉल चाय दुकान वाले से कचरा रखने के डस्टबिन के संबंध में जानकारी ली जाने पर उसने बताया कि वह गीला सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखता है तथा कौन-कौन सा सूखा कचरा और कौन-कौन सा गीला कचरा अलग अलग रखा है यह भी बताया गया.

आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान नारायण कोठी चौराहे पर सिल्वर आर्च प्लाजा बिल्डिंग में पांचवी मंजिल पर कार्य करा रहे व्यक्ति द्वारा मलबा परिसर में फैलाने पर उसके विरूद्ध स्पॉट fine करने के निर्देश दिए गए इसी प्रकार रानी सती कॉलोनी के अंदर मकान के कार्य के दौरान मलवा बाहर पटकने पर मकान मालिक का भी स्पॉट fine करने के लिए तथा मलबा तत्काल हटाने के लिए निर्देश दिए गए आयुक्त द्वारा जोन क्रमांक 9 में स्वच्छता सर्वेक्षण के क्रम में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.