इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि 30 सितम्बर 2020 के पूर्व संपतिकर, जलकर, कचरा प्रबंधन शुल्क का पूर्ण भुगतान करने पर करदाताओ को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कारो से सम्मानित करते हुए, योजना का लाभ दिया जाएगा।
आयुक्त पाल ने बताया कि निगम द्वारा संपतिकर, जलकर, कचरा प्रबंधन शुल्क का पूर्ण भुगतान 30 सितम्बर 2020 तक करने पर करदाता को ईनाम देने की योजना भी है, जिसके तहत इस वित्तीय वर्ष 2020-21 के संपतिकर, जलकर, कचरा प्रबंधन शुल्क का करदाताओ द्वारा भुगतान करने पर ईनामी योजना में सम्मिलित किया जाएगा।
संपति करदाताओ के लिए
संपतिकर में प्रथम पुरस्कार 2 लाख रूपये वर्थ वाॅउचर अथवा यात्रा स्पेन 2 व्यक्तियों के लिये 7 दिन अथवा यात्रा अण्डमान निकोबार 4 व्यक्तियों के लिये 10 दिन
संपतिकर में द्वितीय पुरस्कार(5 करदाताओं के लिए) प्रत्येक को 25 हजार रूपये वर्थ वाॅउचर अथवा 32 इंच एलईडी अथवा यात्रा अहमदाबाद गिर फारेस्ट, सोमनाथ 2 व्यक्तियों के लिये 04 दिन।
संपतिकर में तृतीय पुरस्कार (झोनल स्तर 2 x 19) 05 हजार रूपये वर्थ वाॅउचर अथवा मोबाईल अथवा घडियां।
संपतिकर में चतुर्थ पुरस्कार (झोनल स्तर 5 x 19) 01 हजार रूपये वर्थ वाॅउचर।
जलकर करदाताओ के लिए
जलकर में प्रथम पुरस्कार
1 लाख रूपये वर्थ वाॅउचर अथवा यात्रा सिंगापुर 02 व्यक्तियों के लिये 7 दिन अथवा यात्रा थाईलेंड 02 व्यक्तियों के लिये 7 दिन अथवा यात्रा अण्डमान निकोबार 2 व्यक्तियों के लिये 10 दिन।
जलकर में द्वितीय पुरस्कार( पांच जल करदाताओं के लिए) प्रत्येक को 10 हजार रूपये वर्थ वाॅउचर अथवा यात्रा पंचमढी अमरकंटक 02 व्यक्तियों के लिये 03 दिन।
जलकर में तृतीय पुरस्कार (झोनल स्तर 2 x 19)
2500 रूपये वर्थ वाॅउचर
जलकर में चतुर्थ पुरस्कार (झोनल स्तर 10 x 19)
टी-शर्ट, केप, रिस्ट बेण्डस, कीचेन
कचरा प्रबंधन शुल्क दाताओ के लिए
कचरा प्रबंधन शुल्क में प्रथम पुरस्कार 1 लाख रूपये वर्थ वाॅउचर अथवा
यात्रा माॅरिशियश 02 व्यक्तियों के लिये 05 दिन अथवा यात्रा शिमला 4 व्यक्तियों के लिये 7 दिन।
कचरा प्रबंधन शुल्क में द्वितीय पुरस्कार (झोनल स्तर 2 x 19)
2500 रूपये वर्थ वाॅउचर
कचरा प्रबंधन शुल्क में तृतीय पुरस्कार (झोनल स्तर 25 x 19)
शर्ट, केप, रिस्ट बेन्डस, कीचेन
उक्त योजना के तहत विदेश यात्रा हेतु चयनित पुरस्कार विजेताओ को अपना वीसा, पासपोर्ट ( यात्रा से संबंधित दस्तावेज) की व्यवस्था स्वंय करना होगी। इंदौर निगम द्वारा केवल यात्रा खर्च (एजेंसी द्वारा दिये गये पैकेज अनुसार) वहन किया जायेगा। साथ ही स्पेन, अण्डमान, अहमदाबाद, सिंगापुर, थाईलेण्ड, मारिशियस हेतु हवाई यात्रा (एजेंसी द्वारा दिये गये पैकेज अनुसार) व्यवस्था की जावेगी। पंचमढी, शिमला हेतु रेल यात्रा (एजेंसी द्वारा दिये गये पैकेज अनुसार) व्यवस्था की जावेगी। उक्त पुरस्कार योजना के संबंध में किसी भी प्रकार के वाद-विवाद की स्थिति निर्मित होने पर आयुक्त नगर पालिक निगम का निर्णय अंतिम होगा।