सीबीआई की कस्टडी में से 45 करोड़ का सोना गायब, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

Share on:

तमिलनाडु से बहुत ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर सीबीआई की कस्टडी से 45 करोड़ का सोना गायब हो गया है। यह मामला तमिलनाडु का है जिसमें 2012 में सुराणा कॉर्पोरेशन रेड से प्राप्त हुए सोने में से आधा सोना गायब था। अब यह मामले ने तूल पकड़ लिया है और यह बात कोर्ट तक पहुँच गई है।इस मामले में कोर्ट ने अपने आदेश में इस पूरे मामले की जांच सीबी-सीआईडी को सौप दी है।

इस पूरे मामले पर सीबीआई ने अपने बयान में कहा कि इस घपले की जानकारी जब मिली तब अरबों रुपये के जब्त सोने को एक साथ तौला गया. तौलने के बाद सोने का वजन कम निकला। साल 2012 में सुराणा कॉर्पोरेशन में रेड के दौरान वहां से 400.5 किलोग्राम सोना बरामद हुआ था। लेकिन जब दुबारा इसका वजन किया गया तो 103 किलो सोना जिसकी कीमत 45 करोड़ है वो गायब था। यह घटना बहुत ही चौकाने वाली है, इसलिए बात कोर्ट तक चली गई।

हालंकि सीबीआई द्वारा स्थानीय एजेंसी द्वारा जांच करवाने पर आपत्ति जताई गई, लेकिन कोर्ट ने उनकी आपत्ति ख़ारिज कर दी और अपना फैसला सुना दिया। कोर्ट ने इस फैसले में यह भी आदेश किया की इस जांच को 6 महीने के अंदर पूरा किया जाये।