विद्युत चोरी रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं : ऊर्जा सचिव रघुराज एमआर 

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : विद्युत चोरी, अनियमितता सामाजिक बुराई है, इसे रोकने के लिए पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रभावी कदम उठाएं। व्यापक जन जागरुकता अभियान भी चलाया जाए। बिजली चोरी रूकने से न केवल कंपनी का नुकसान घटेगा, बल्कि आमजन की सुरक्षा भी पुख्ता होगी। प्रदेश के ऊर्जा सचिव एवं मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्य़ुत वितरण कंपनी के चेयरमैन श्री रघुराज एमआर. ने बुधवार को यह बात कहीं। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ते हुए उन्होंने कहा कि राजस्व बढ़ाना और लॉस घटाना सर्वोच्च प्राथमिकता में है, इसे कंपनी के सभी अधिकारी, कर्मचारी गंभीरता से लें।

रघुराज एमआर. ने पश्चिम क्षेत्र कंपनी की वर्तमान प्रचार प्रसार गतिविधियों पर संतुष्टि जताते हुए सराहना भी की। उन्होंने कहा कि इंजीनियरों का काम आपूर्ति के साथ लक्ष्य आधारित राजस्व संग्रहण करना है। इस दिशा में वार्षिक गोपनीय चरित्रावली(सीआर) में भी उल्लेख किया जाए। उन्होंने कंपनी को वित्तीय वर्ष के अंतिम तीन माह में तीन हजार करोड़ का राजस्व संग्रहण करने के लिए दैनिक लक्ष्य आधारित कार्य योजना के लिए कहा।

इस दौरान प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने राजस्व संग्रहण, आपूर्ति, विद्युत चोरी रोकने, विजिलैंस के कार्य व अन्य प्राथमिकताओं के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान ओएसडी विजय गौड़, वित्त विभाग के उप सचिव रूपेश पथवार, निदेशक डॉ. राकेश सक्सैना, डॉ.अरूणा तिवारी, डॉ. प्रशांत सालवन, मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य, मुख्य वित्त अधिकारी नरेंद्र बिवालकर, कंपनी सचिव आराधना कुलकर्णी ने भी विचार रखे।