सुशांत सिंह के अकाउंट से जादू-टोने के लिए निकले पैसे! बैंक डिटेल्स आई सामने

Share on:

सुशांत सिंह की मौत के बाद केस में कई तरह के मोड़ आ रहे हैं। अभी इस केस में एक अलग ही एंगल चल रहा है। क्योंकि अब इस केस में सुशांत सिंह के परिवार द्वारा उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर कई तरह के इल्जाम लगाए जा रहे हैं। साथ ही रिया के ऊपर एफआईआर भी दर्ज करवाई जा चुकी हैं। आपको ,सुशांत सिंह के परिवार वालों ने रिया के ऊपर कई तरह के आरोप लगाए है। जैसे बैंक से पैसे निकालना, सुशांत को डिप्रेशन में लाना साथ ही और भी कई तरह के इल्जाम रिया पर अभी लगाए गए है। वहीं अब पटना पुलिस रिया की तलाश में मुंबई आ गई है लेकिन रिया कही लापता है। साथ ही उनका फ़ोन भी बंद है।

जानकारी के मुताबिक, परिवार का ये भी आरोप है कि रिया ने सुशांत पर काला जादू किया था। जिसके बाद अब सुशांत सिंह की बैंक डिटेल्स सामने आई है। जीने बताया गया है कि तीन बार उनके अकाउंट से पूजा सामग्री खरीदने के लिए पैसे निकाले गए थे, वहीं एक बार पैसे निकालकर पंडित को दिए गए थे। अब परिवार का ऐसा कहना है कि इन पैसों से रिया ने जादू टोना किया है। सुशांत सिंह की बैंक डिटेल्स के अकाउंट के पेपर्स सामने आ गए हैं। जिसमे बताया गया है कि पांच बार पूजा के नाम पर पैसे निकाले गए थे। इसे सुशांत के परिवार ने काला जादू बताया है। हालांकि अगस्त 2019 को पूजा/काले जादू के नाम पर पैसे निकलने बंद हो गए।

sushant singh 1

पूजा के नाम पर निकले सुशांत के अकाउंट से पैसे-

14 जुलाई 2019
– 45,000 रुपये

22 जुलाई 2019
– 55,000 रुपये
– 36,000 रुपये

2 अगस्त 2019
– 86,000 रुपये

8 अगस्त 2019
– 11,000 रुपये

15 अगस्त 2019
– 60,000 रुपये

लेकिन अब बताया जा रहा है कि इन सारे पैसों के निकालने किसी भी तरह की पूजा नहीं कि गई। आपको बता दे, सुशांत सिंह राजपूत के CA ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि सुशांत के पिता द्वारा किए गए दावों के विपरीत सुशांत के खाते से बहुत ज्यादा लेनदेन नहीं हुआ है। यहां तक कि उनके खाते में इतनी रकम मौजूद भी नहीं है जितने का दावा सुशांत के परिवार ने किया है।

sushant singh rajput

उन्होंने बताया कि रिया के खाते में भेजी गई हजार रुपए फीस और रिया की मां द्वारा भेजे गए 33000 रुपयों के अलावा कोई बड़ी ट्रांजेक्शन नहीं हुई है। सुशांत एक फिल्म स्टार थे तो उन्हें अपनी लाइफस्टाइल और खर्चे मेंटेन करने होते थे। वह शॉपिंग, घर के रेंट और ट्रैवल करने जैसे खर्चे किया करते थे। सुशांत और रिया कई बार साथ में सफर किया करते थे। इसके अलावा पिछले एक साल में सुशांत की इनकम काफी कम हो गई थी। संदीप ने सुशांत के अकाउंट से जनवरी 2019 से लेकर जून 2019 का ही लेखा-जोखा दिया था।