भारत का ऐसा Haunted गांव, जिसे रातों-रात कर दिया गया था खाली, बेहद खौफनाक है सच्चाई

Share on:

भारत अपनी संस्कृति प्राचीनता को लेकर पूरी दुनिया भर में जाना जाता है। आज देश में लाखों साल पुराने मंदिर और किले मौजूद है। जिनका दीदार करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं लेकिन भारत में ऐसे हॉन्टेड प्लेस भी मौजूद है जहां पर बाकायदा सरकार के भी बोर्ड लगे हुए हैं। जहां पर शाम को ज्यादा खतरे से खाली नहीं है।

माना जाता है कि प्राचीन काल में इस गांव को ब्राह्मणों द्वारा बसाया गया था. कई लोगों का मानना है कि कधान नमक पाली के एक ब्राह्मण ने इस गांव को बसाया था. लोककथा के अनुसार यह गांव 50-100 साल से नहीं बल्कि 200 सालों से भी अधिक समय से यह वीरान पड़ा हुआ है.

आज हम आपको एक ऐसे ही हॉन्टेड गांव के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसकी सच्चाई इतनी ज्यादा डरावनी है कि आप भी इसकी कहानी सुनकर ही सहन जाएंगे दरअसल हम बात कर रहे हैं राजस्थान के 1 गांव जिसकी कहानियां आज भी लोगों को आज भी कांपने पर मजबूर कर देती है। राजस्थान अपनी संस्कृति और पौराणिक कथाओं को लेकर पसंद किया जाता है।

हैरानी वाली बात ये है कि ये गांव रातों-रात ही खाली हो गया, जिसके बारे में आजतक किसी को नहीं पता चला. लोगों के अनुसार, गांव खाली होने से पहले ब्राह्मणों ने श्राप दिया कि यहां जो कोई भी घर बनाना चाहेगा वो नहीं बना पाएगा.

राजस्थान में आपको हमेशा पर्यटक घूमते हुए नजर आएंगे। लेकिन आज हम एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी सच्चाई आज भी लोगों को हैरान कर देती है। दर्शन राजस्थान का या गांव अपनी डरावनी कहानी को लेकर आज भी चर्चाओं का विषय बना रहता है जिसका नाम कुलधरा है जो जैसलमेर से 20 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है।

अगर आप सोच रहे हैं कि क्या कुलधरा गांव घूमने के लिए कोई जा सकता है तो हम आपको बता दें कि यहां घूमने को लेकर कोई भी पाबंदी नहीं है.

बताया जाता है कि गांव में कई डरावनी घटनाएं घटित हुई है। इस गांव की बात की जाए तो कहा जाता है कि इसे ब्राह्मणों द्वारा बताया गया था। एक समय में यह गांव लोगों से भरा हुआ था। लेकिन बताया जाता है कि 200 सालों से यार गांव ऐसा ही वीरान पड़ा हुआ है। यहां पर दिन में भी जाने से लोगों को डर लगता है यहां के घर पूरी तरह से वीरान हो चुके हैं।

राजस्थान का नाम सुनते ही बड़े-बड़े महल और पैलेस का ख्याल आता है. इस राज्य में हर महीने लाखों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन राजस्थान में एक ऐसा गांव भी है, जिसके बारे में सुनते ही लोगों की रूह कांप जाती है.

इस गांव के रहस्य की बात करें तो जानकारों का कहना है कि गांव को रातों-रात खाली कर दिया गया था। बताया जाता है कि गांव को खाली होने से पहले ब्राह्मणों ने शराब दिया था कि यहां कोई भी घर बनाने का सोचेगा वह नहीं बना पाएगा। हालांकि इस गांव में आज भी लोग घूमने के लिए आते हैं और इस रहस्य को जानने की कोशिश करते हैं। लेकिन जब से यह श्राप दिया गया इसके बाद से यहां कोई भी नहीं बस पाया है।