Indore: बटिक, बाग और ब्लॉग प्रिंट की बारीकियों से रूबरू हुए फैशन डिजाइनिंग के स्टूडेंट्स

Share on:

इंदौर। फैशन डिजाइनिंग की दुनिया में करियर बनाने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं ने बुधवार को भारतीय बुनकारी और उन पर होने वाली छपाई के बारे में जाना। बाग, दाबू, बटिक, ब्लॉग प्रिंट कैसे की जाती है, इसके रंग कैसे तैयार होते हैं और इनकी छपाई में किन-किन उपकरणों का इस्तेमाल होता है इसका प्रशिक्षण राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कलाकार मोहम्मद नासिर ने स्टूडेंट्स को दिया।

ALSO READ: हिजाब मामला: अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में भी हुआ विरोध प्रदर्शन

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत संत रविदास म.प्र. हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लि. भोपाल द्वारा स्पेशल हैंडलूम एक्सपो का आयोजन विकास आयुक्त (हाथकरघा) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली के सहयोग से इंदौर अरबन हाट परिसर में किया जा रहा हैं। इस एक्सपो में आई.पी.एस. एकेडमी के फैशन डिजाइनिंग के 34 स्टूडेंट्स ने छपाई के विविध आयामों के बारे में प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त किया। स्पेशल हैंडलूम एक्सपो 11 फरवरी तक दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा.

मो. नासिर ने इन स्टूडेंट्स को बटिक, ब्लॉग और दाबू प्रिंट की जानकारी न केवल मौखिक दी बल्कि प्रायोगिक भी दी। मो. नासिर ने तो छपाई करके दिखाई ही साथ ही स्टूडेंट्स ने भी कपड़ों पर छपाई कर जाना कि ब्लॉक किस तरह बनता है, छपाई के वक्त कितना दबाव उन पर डालना होता है, कैसे रंग तैयार होते हैं और छपाई के बाद कपड़े को सुखाने और रंगों को पक्का करने के लिए किन-किन तकनीकों को अपनाया जाता है। बटिक प्रिंट की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह दो तरह की कलम से होती है। एक भारतीय कलम और दूसरी इंडोनेशिया की कलम का इस्तेमाल किया जाता है। मो. नासिर का साथ बनारस से अाए बुनकर मोहम्मद शमशाद ने भी दिया।

एक्सपो के प्रभारी और अरबन हाट बाजार के प्रबंधक श्री डीके शर्मा ने इन स्टूडेंट्स को तैयार कपड़े भी दिखाए और बताया कि बुनकरों द्वारा तैयार कपड़े किस तरह बाजार तक पहुंचाए जाते हैं। एक्सपो का आनंद दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक लिया जा सकता है।

एस कुमार म्यूजिकल नाइट आज
स्पेशल हैंडलूम एक्सपो में सांस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रह हैं। श्री डी. के. शर्मा ने बताया कि 10 फरवरी की शाम इंदौर के ही सुमित सक्सेना की म्यूजिकल नाइट आयोजित की जाएगी। एसजीएसआईटीएस से बीई मैकेनिकल करने और मार्केटिंग में एमबीए करने वाले सुमित सक्सेना 40 से अधिक गायकों की आवाज को बखूबी निभाते हुए प्रस्तुति देते हैं। इनके द्वारा तैयार एस कुमार म्यूजिकल इवेंट कंपनी द्वारा आज यहां प्रस्तुतियां दी जाएगी। यह कार्यक्रम शाम 7 बजे से होगा।