संभागायुक्त डॉ. शर्मा के सख्त निर्देश, डेंगू की जाँच में न हो कोई कोताही

Share on:

इंदौर (10 सितंबर )
इंदौर संभाग के सभी ज़िलों के कलेक्टर डेंगू की रोकथाम में पूरी सतर्कता से काम करें। सभी ज़िलों में डेंगू की जाँच सुनिश्चित होनी चाहिए और इसकी जाँच रिपोर्ट भी उसी दिन मिल जानी चाहिए। संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संभाग में डेंगू की स्थिति की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी ज़िलों के कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन उपस्थित थे। इंदौर से अपर आयुक्त श्री राघवेंद्र सिंह, उपआयुक्त डॉक्टर रजनीश श्रीवास्तव डीन मेडिकल कॉलेज डॉक्टर संजय दीक्षित, डॉक्टर अनीता मूथा, डॉक्टर अशोक यादव सहित अन्य संबंधित चिकित्सक उपस्थित थे।

ALSO READ: खजराना मंदिर के विकास में आकाश त्रिपाठी का योगदान नहीं भुलाया जा सकता- कलेक्टर सिंह

संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा ने गूगल मीट के ज़रिए हुई इस बैठक में कहा कि डेंगू का समय पर उपचार मिले इसके लिए ज़रूरी है कि प्रत्येक ज़िले में इसकी जाँच हो और जाँच रिपोर्ट भी त्वरित रूप से प्रदान की जाए। डॉक्टर शर्मा ने कहा कि संभाग के सभी ज़िलों में जाँच की मशीनें सुचारु रूप से संचालित होनी चाहिए। खंडवा मेडिकल कॉलेज में एलाइजा मशीन के आपरेशनल नहीं होने पर उन्होंने अप्रसन्नता जतायी और खंडवा कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी को निर्देश दिए कि इस मशीन को तत्काल उपयोग में लाया जाना सुनिश्चित कराएं।

जहाँ कहीं भी टेस्टिंग किट की कमी है वहाँ डीन मेडिकल कॉलेज इंदौर के माध्यम से वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश संभागायुक्त द्वारा दिए गए। संभागायुक्त डॉक्टर शर्मा ने खंडवा सिविल सर्जन द्वारा प्रशिक्षण की आवश्यकता बताए जाने पर इस बाबत डीन मेडिकल कॉलेज को निर्देश दिये कि सभी ज़िलों में कर्मचारियों को प्रशिक्षण सुनिश्चित कराएं।

आक्सीजन लाइन डालने के लिए 30 सितंबर की मियाद तय

संभागायुक्त डॉक्टर शर्मा ने शासकीय अस्पतालों में आक्सीजन की लाइन डालने का काम भी प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्टरों से कहा कि ऑक्सीजन प्लांट और आक्सीजन लाइन दोनों को ही प्राथमिकता में रखें।
30 सितंबर तक यह कार्य पूरा हो जाना चाहिए।