इंदौर में नहीं दिखे आवारा पशु और कचरा, कर्नाटक राज्य से सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट देखने आए अधिकारियों ने प्रशंसा कर कही ये बात

Share on:

इंदौर। स्वच्छता में लगातार पांचवीं बार नंबर वन इंदौर शहर की स्वच्छता एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को देखने के लिए देश के विभिन्न प्रदेश/शहर के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी आ रहे है, इसी क्रम में कनार्टक राज्य के हुबली शहर के म्युनिसिपल कॉपोरेशन महापौर इरेसा अंचतागेरी, निगमायुक्त डॉ. गोपाल कृष्णा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एस एन रूद्राश, इंजीनियर मल्लिकार्जुन, नवीन, संतोष इरानगरी, नेतरावेठी कडकोला,वाय गडीगोदर,वीरप्पा हसाबी, एफवाय कलाशपेडी, विजयालक्ष्मी के 11 सदस्सीय दल द्वारा डौर टू डोर कचरा संग्रहरण, जीटीएस प्लांट, देवगुराडिया स्थित टेचिंग ग्राउण्ड, एसटीपी प्लांट, मेकेनाइज्ड स्लीपिंग कार्य स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट विकास कार्यों का अवलोकन किया गया।

इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट व स्वच्छता अभियान को देखने आए सिक्कीम राज्य के प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमेन डॉ. थॉमस कैंडी व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रशासनिक अधिकारी के साथ अपर आयुक्त संदीप सोनी द्वारा सीटी बस आफिस में प्रेजेटेशन के माध्यम से स्वच्छता अभियान की विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, श्रद्धा तोमर व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कर्नाटक के हुबली मुंसिपल कारपोरेशन के महापौर एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आज आयुक्त प्रतिभा पाल से सिटी बस ऑफिस में सौजन्य भेंट भी की गई।

Must Read- झारखंड: पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, सीएम हेमंत सोरेन ने लागू की पुरानी पेंशन योजना

इस अवसर पर कर्नाटक के हुबली शहर के महापौर एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आयुक्त प्रतिभा पाल को बताया कि विगत 2 दिवस से हमारे द्वारा इंदौर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं विकास कार्यों का अवलोकन किया गया है इस दौरान शहर के रोड पर आवारा पशु एवं अवैध होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स कहीं भी दिखाई नहीं दिए, यह आश्चर्यजनक है यहां रोड साफ सफाई बहुत अच्छी है और मुख्य रूप से स्वच्छता अभियान के तहत शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए बनाई गई पेंटिंग बहुत ही आकर्षक है, जो पेंटिंग की गई है वह बहुत ही सुंदर है जिसके कारण शहर की सुंदरता देखते ही बनती है। इंदौर शहर में स्वच्छता अभियान के तहत बहुत ही अच्छा कार्य किया है निगम के इस कार्य को मॉडल के तौर पर हम भी हमारे शहर में लागू करने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा प्रेजेटेशन के माध्यम से इंदौर के स्वच्छता अभियान के विस्तृत जानकारी देते हुए, बताया कि किस प्रकार से पूर्व में इंदौर में जगह-जगह कचरा पेटिया हुआ करती थी, जिस कचरा पेटी के आस-पास कचरे के ढेर लगा हुए होते थे, इसके पश्चात इंदौर ने स्वच्छता अभियान के तहत इंदौर को कचरा पेटी से मुक्त करते हुए, डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन चलाये, जिनका जीपीएस सिस्टम के माध्यम से मॉनिटरिंग किया जा रहा है, सभी कचरा संग्रहण वाहनो अपने निर्धारित रूट व समय पर अपने कार्य क्षेत्र में कार्य कर रहे है। शहर को ओडीएफ मुक्त कैसे किया, पहले गीला-सुखा कचरा संग्रहित किया जाता है, अब हर दिन 6 बिन की तर्ज पर 6 प्रकार का कचरा संग्रहित किया जा रहा है।

थैला बैंक, बर्तन बैंक, डिस्पोजल फ्री क्षेत्र, जीरो वेस्ट इवेंट, जीरो वेस्ट शादी, नाला सफाई अभियान, नाला क्रिकेट, नाला मेडिकल चेकअप, नाला फुटबॉल, नाला दंगल व अन्य गतिविधियेां के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनो से संग्रहित कचरे को गारबेज कचरा ट्रांसर्फर स्टेशन तक किस प्रकार से पहुंचाया जा रहा है, इस सेग्रिगेट कचरे को किस प्रकार से टेªचिंग ग्राउण्ड पर डिसेंटलाईज्ड मटेरियल रिकवरी प्लांट व ड्राय वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, कम्पोस्ट प्लांट में प्रोसेस किया जा रहा है। इसके साथ ही टेचिंग ग्राउण्ड में निर्माणधीन बायागैस प्लांट के संबंध में भी विस्तार से जानकारी देते हुए, बताया कि यह एशिया को बडा बायोगैस सीएनजी प्लांट है जहां पर गीले कचरे से बायोगैस का निर्माण किया जाकर उसे लोक परिवहन में उपयोग किया जा रहा है।

कनार्टक राज्य के हुबली शहर के म्युनिसिपल कॉपोरेशन महापौर इरेसा अंचतागेरी, निगमायुक्त डॉ. गोपाल कृष्णा तथा कुल 11 सदस्सीय प्रशासनिक अधिकारी द्वारा इंदौर शहर नगर निगम ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में कबीटखेडी स्थित एसटीपी प्लांट, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजबाडा, गोपाल मंदिर, हरिराव होल्कर छत्री के जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन तथा सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट का प्रेजेटेशन देखा।