#StopDemocidePMOli : नेपाली PM का सोशल मीडिया पर विरोध

Share on:

नई दिल्ली। भारत और नेपाल के बीच चल रहे तनाव के दौरान एक बार फिर नेपाल की जनता ने वहां के पीएम ओली पर गुस्सा जताया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो कोरोना वायरस को लेकर पीएम ओली एक बार फिर जनता के निशाने पर आ गए हैं।

इस बार नेपाल के लोगों ने सोशल मीडिया पर पीएम ओली के लिए गुस्सा व्यक्त किया है। दरअसल सोशल मीडिया पर #StopDemocidePMOli ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि नेपाली यूजर्स अमेरिकी प्रोफेसर आरजे रुमेल द्वारा गढ़े गए शब्द ‘डेमोसाइड’ इस्तेमाल करके सरकार के प्रति अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे है। यह शब्द लोकतंत्र और नरसंहार यानी जेनसाइड से मिलकर बना है।

वहीं नेपाल की जनता का कहना है कि डेमोसाइड शब्द देश की मौजूदा स्थिति को बयां करता है। नेपाल में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बाद भी पीएम ओली कुछ ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि दुनिया के कई नेताओं की तरह ओली भी कोरोना के खतरे को कमतर आंकते आये हैं।

इसके अलावा नेपाल की अर्थव्यवस्था पर भी लोग पीएम ओली को घेर रहे हैं। लॉकडाउन के कारण जहां एक ओर जनता के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। ऐसे वक्त में ओली सरकार की फिजूलखर्ची को बढ़वा दे रही है। सरकार के इस रवैये पर भी लोगों का गुस्से बढ़ रहा है।