बतोली बाजी बंद करें राहुल गांधी और कांग्रेस- गोविंद मालू

Akanksha
Published on:

इंदौर। जो खुद सवालों के घेरे में हैं, वे सवाल कर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सम्प्रभुता के ख़िलाफ़ दुश्मनों की मदद कर रहें हैं। काँग्रेस और राहुल गाँधी द्वारा सरकार से पूछे पाँच सवालों पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खनिज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविंद मालू ने कहा कि काँग्रेस ने इतने सालों तक देश पर राज किया, कूटनीति क्या होती है वह शायद नहीं जानती, तभी तो कह रही है कि प्रधानमंत्री बेबाकी से ये कहें वो कहें।
शायद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन को विस्तारवादी कहने की दहाड़ नहीं सुनी या उसकी ध्वनि को नहीं समझा। विदेश नीति का तकाज़ा काँग्रेस नहीं समझती, जो काणे को काणा कहने जैसी सलाह भारत सरकार को ऐसे नाजुक मौकों पर देकर देश की सुरक्षा जैसे संवेदनशील मसले पर ओछी राजनीति कर रही है। देश तो आपसे पूछ रहा कि क्या यही जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका है?
आपने कहा कि काँग्रेस ही बाध्य करती है, तभी हम देश को अक्साई चीन और कई हजार मील भूमि गंवाने की याद दिलाने पर मजबूर होते हैं। आप तो सरकार से 5 सवाल कर रहें है, लेकिन देश आपसे विभाजन से लेकर आज तक की विफलता पर 500 सवाल करता रहा है, पहले कांग्रेस उसका जवाब और प्रायश्चित करे।
चीन जैसे दुश्मन से निपटने में भारत समर्थ नहीं होता तो गृह मंत्री अमित शाह संसद में जान की कीमत पर अक्साई चीन लेने की बात पुरजोर ढंग से नहीं बयान करते! काश काँग्रेस उस समय कहती कि अक्साई चीन लेने में पहला लहू हमारा बहेगा और हम सरकार के साथ है।
बतोलेबाजी से काँग्रेस को बाज़ आना चाहिए और राष्ट्रीय मसलों पर गम्भीरता रखनी चाहिए।