Business Idea : आज ही शुरू करें ये शानदार बिजनेस! हर महीने होगी लाखों में कमाई, सरकार भी देती है सब्सिडी

Share on:

Pearl Farming Business: यदि आप भी नौकरी छोड़कर एक अच्छा बिजनेस शुरू करने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए जबरदस्त बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिसमें आप बहुत कम पैसे लगाते हुए सालाना लाखों में कमाई कर सकते हैं। आज के समय में ज्यादातर लोग नौकरी छोड़कर अपना खुद का व्यवसाय खोलने पर ज्यादा फोकस रहते हैं। ऐसे में एक बेहतरीन आईडिया के साथ इसकी शुरुआत की जा सकती है।

pearl farming

Pearl Farming कैसे करते हैं?

बता दें कि हम जिस बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, इसमें आपको सरकार की तरफ से 50 परसेंट की सब्सिडी मिल जाती है। दरअसल हम बात कर रहे हैं पर्ल फार्मिंग (Pearl Farming) मोतियों के बिजनेस की जिसमें आप 1 एकड़ में सालाना 30 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि 1 एकड़ जमीन में 25,000 सीपियां डाली जा सकती है।

हालांकि पूरी सीपियां सही नहीं रहती है। इसमें कुछ खराब भी हो जाती है, लेकिन यदि आपकी सीपियां 50 परसेंट भी सही निकल जाती है, तो यह आपको अच्छा प्रॉफिट दे जाती है। बता दें कि सीपियां में से निकलने वाले मोती की कीमत 120 से 200 के बीच में होती है और यदि आप इस पर सालाना आंकड़ा बनाएंगे तो यहां लाखों में पहुंच जाता है।

अब बात की जाए शिव को तैयार करने की तो इसमें एक को तैयार करने के लिए 25 से ₹35 के बीच का खर्चा आता है। इतना ही नहीं एक जीप में 2 मोती से लेकर और भी ज्यादा निकल सकती हैं। मोतियों (Pearl) की कीमत उसकी क्वालिटी के ऊपर डिपेंड करती है, यदि ममोती चमकीला और बड़ा है तो इसकी कीमत 200 रुपए तक भी मिल सकती है यदि छोटा और कम चमकीला है तो 100 से 120 मिल जाती हैं।

Also Read: Migraine के दर्द और Kidney Stone की समस्या से है परेशान, तो दूध में मिक्स कर लें बस एक ये चीज, जल्द मिलेगी राहत

अब बात की जाए मोतियों की खेती के बारे में दो इसमें एक तालाब में 20 से 25 दिन तक के लिए सीप को डूबा कर रखा जाता है, ताकि सीप के अंदर का एनवायरमेंट पूरी तरह से पैदा हो जाए। इसके लिए एक जाल में सीप को बांध कर पानी में डाला जाता है। पूरी तरह से तैयार होने के बाद में बाहर निकालकर उनकी सर्जरी की जाती है सीप के भीतर सांचा डाला जाता है।

इसके बाद सांचे पर कोटिंग के बाद सीप लेयर बनती है और इसके बाद अंदर मोटी बनता है। हालांकि इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास प्रॉपर आइडिया होना चाहिए का लाभ होना चाहिए और आपके सीप भी होना चाहिए। आपको भारत के कई राज्यों में सीप मिल जाते हैं। आपको दक्षिण भारत और बिहार के दरभंगा जैसे क्षेत्र में अच्छी क्वालिटी की सीप मिल जाती हैं, आज के समय में मोतियों के दी के लिए भी ट्रेनिंग दी जाती है।

इस बिजनेस की खासियत यह है कि इसमें आपको अच्छा मुनाफा हो जाता है, इतना ही नहीं इसके साथ आपको सरकार की तरफ से 50 परसेंट की सब्सिडी भी मिल जाती है, यदि आप अच्छी ट्रेनिंग लेकर मोतियों की खेती करते हैं तो आप काफी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। आज देश के कई क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में लोग मोतियों की खेती कर रहे हैं और काफी पैसा कमा रहे हैं। हालांकि शुरुआत में आपको पैसे लगाने पड़ते हैं इसमें कम से कम 8 लाख रुपए का खर्च आता है।

Related post: 

Business Ideas : मात्र 20 हजार रूपए में शुरू करें ये Short Business, होगी हर महीने 50 हजार रूपए की कमाई

New Business Ideas : घर बैठे शुरू करें ये शानदार Business, हर महीने होगी लाखों की तगड़ी कमाई