SSR: ड्रग्स कनेक्शन पर बोले अक्षय कुमार, इन सेलेब्स ने दिया साथ

Share on:

सुशांत सिंग राजपूत के आने के बाद अब तक इस केस की गुथी पूरी तरह से सुलझ नहीं पाई है। इस केस में एनसीबी, सीबीआई , इडी, सभी लगातार जांच में जुटी हुई है। वहीं ड्रग्स कनेक्शन में रिया और शोविक के बाद बॉलीवुड के कई सितारें इस केस में फंसे हुए है। दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर जैसे कई सितारों के साथ एनसीबी पूछताछ भी कर चुकी हैं। वहीं उनके फ़ोन भी एनसीबी द्वारा ले लिए गए है। अब इस ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एक्टर अक्षय कुमार ने भी अपना रिएक्शन दिया है। इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अक्षय ने कहा कि हुत दिनों से मन में कुछ बात थी, लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहूं, किससे कहूं।आज सोचा आप लोगों से शेयर कर लूं। #DirectDilSe

इसी के साथ अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक विडियो भी शेयर किया है जिसमे वह ये कहते नजर आ रहे है कि ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड में ड्रग्स की प्रॉब्लम नहीं है लेकिन इसका मलतब ये नहीं है कि सभी लोग ड्रग्स लेते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा कानून और कोर्ट इस मामले में जांच कर सही फैसला लेंगे। उन्होंने ने आगे कहा कि इंडस्ट्री को बदनाम दुनिया जैसी नजरों के साथ ना देखा जाए। इस विडियो पर कई फैन्स के साथ बड़े बड़े सितारों ने भी उनका सपोर्ट किया है। साथ ही फैन्स ने भी कई सारे कमेंट्स इस विडियो पर किये है। सितारों में शामिल है करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, अंगद बेदी के साथ और भी कई लोग जिन्होंने ने अक्षय का सपोर्ट किया है।

https://twitter.com/karanjohar/status/1312364071769972736

विडियो में अक्षय ये कहते नजर आ रहे है कि आज थोड़े भारी दिल से आपसे बात कर रहा हूं। पिछले कुछ हफ्तों में बहुत सी बातें आई मन में कहने के लिए लेकिन हर तरफ इतनी निगेटिविटी है कि समझ में नहीं आता है क्या, कितना और किससे बोलूं। देखिए स्टार्स भले ही हम कहलाते हैं लेकिन बॉलीवुड को आपने अपने प्यार से बनाया है। हम सिर्फ एक इंडस्ट्री नहीं हैं, हमने फिल्मों के जरिए हमारे देश के कल्चर हमारी वैल्यूज को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाया है।

जब- जब हमारे देश की जनता के सेंटीमेंट्स की बात आई, आप लोग जैसे भी महसूस कर रहे थे, इतने सालों से फिल्मों ने उसे दिखाने की कोशिश की। चाहे वो एंग्रीयंगमैन वाला आक्रोश हो, या फिर करप्शन हो, गरीबी हो, बेरोजगारी हो हर इश्यू को सिनेमा ने अपने तरीके से दिखाने की कोशिश की। ऐसे में अगर आज आपके सेंटीमेंट में गुस्सा है तो वो गुस्सा भी हमारे सर माथे पर। सुशांत सिंह राजपूत के अचानक निधन के बाद से ऐसे बहुत से इश्यूज सामने आए हैं। जिन्होंने हमें भी उतना ही दर्द दिया है जितना आप सभी को। इन मुद्दों ने हमें अपने गिरेबान में झांकने को मजबूर किया है। हमारी फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी बहुत सी खामियों को देखने को मजबूर किया है जिन पर ध्यान जाना बहुत जरूरी है।

https://twitter.com/SidMalhotra/status/1312381292822970368

अक्षय ने आगे कहा कि जैसे नारकोटिक्स और ड्रग्स के बारे में आजकल बात हो रही है। मैं आज दिल पर हाथ रखकर कैसे आप लोगों से झूठ बोल दूं कि ये प्रॉब्लम एग्जिस्ट नहीं करती। जरूर करती है। वैसे ही जैसे ही हर इंडस्ट्री में और हर प्रोफेशन में होती होगी। पर हर प्रोफेशन का हर इंसान इसमें इंवॉल्व हो ऐसा नहीं हो सकता। ऐसे थोड़े होता है। मुझे विश्वास है कि हमारी लॉ इंफोर्समेंट, अथॉरिटी और कोर्ट इस पर जो भी जांच, जो भी एक्शन ले रही है वो बिल्कुल सही होगा। और मैं ये भी जानता हूं कि फिल्म इंडस्ट्री का हर इंसान उनके साथ पूरी तरह को-ऑपरेट करेगा। पर प्लीज हाथ जोड़कर कहता हूं कि ऐसा तो मत करो न पूरी इंडस्ट्री को एक ही बदनाम दुनिया जैसी नजरों के साथ देखने लगो। ये सही नहीं है। ये गलत है।

मुझे पर्सनली हमेशा से मीडिया की ताकत में बहुत विश्वास रहा, अगर मीडिया सही मुद्दे सही वक्त पर न उठाए तो शायद बहुत से लोगों को न आवाज मिलेगी न इंसान। मैं मीडिया से रिक्वेस्ट करता हूं कि वो अपना काम, अपनी आवाज उठाना जारी रखे। लेकिन प्लीज थोड़ा सेंसेटिवली. क्योंकि एक निगेटिव न्यूज एक इंसान की बरसों की इज्जत और काम, कड़ी मेहनत को बर्बाद करके रख देगा। आखिर में लोगों से एक ही मैसेज ही यार आप सभी ने तो हमें बनाया है। आपका विश्वास जाने नहीं देंगे। अगर आपको कोई नाराजगी है तो हम और मेहनत करेंगे। आपका प्यार और विश्वास जीत कर रहेंगे। आप हैं तो हम हैं, बस साथ बनाए रखना।