बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को गए हुए करीब 3 महीने पूरे हो गए हैं। ऐसे में अभी तक भी उन्हें कोई नहीं भूल पा या है। वही उनकी मौत को लेकर देश की 3 सबसे बड़ी एजेंसियां इस मामले में पर्दाफाश करने में लगी हुई है। वह लगातार इस मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। क्योंकि हर कोई जानना चाहता है कि सुशांत सिंह की मौत की वजह आखिर क्या थी। इस मामले का मुख्य आरोपी सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को बनाया गया है। जिसको एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया है। वह अभी भी सलाखों के पीछे है उनकी जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
आपको बता दें इस मामले में अब तक कई नए पहलू सामने आ चुके हैं। लेकिन अब तक इसका कोई ऐसा ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है। जिससे यह पता लगाया जा सके कि सुशांत सिंह की मौत क्यों हुई? क्यों उन्होंने सुसाइड किया? क्या यह मर्डर है? हर कोई इसका साथ जानना चाहता है। जानकारी के मुताबिक इस मामले को आगे बढ़ाते हुए। हाल ही में ईडी ने कई फिल्म मेकर्स को पूछताछ के लिए समन भेजने की तैयारी कर ली है। वह जल्द ही मेकर्स को पूछताछ के लिए समन कर सकती है। साथ ही वह उन लोगों को भी समन भेजेंगे जो सुशांत के साथ काम कर चुके है।
जैसा कि आप सभी जानते हैं ईडी सुशांत केस में मनी लॉन्ड्रिंग वाले पहलुओं की पड़ताल कर रही है। क्योंकि सुशांत सिंह के पिता ने यह आरोप लगाया था कि सुशांत के अकाउंट से करीब ₹150000000 निकाले गए जिन्हें दूसरे खातों में ट्रांसफर किया गया है। पता हो हाल ही में फिल्म मेकर दिनेश विजान का बयान ईडी ने रिकॉर्ड किया है। ईडी ने करीब 8 घंटे उनसे पूछताछ की। क्योंकि दिनेश ने सुशांत के साथ मिलकर राब्ता फिल्म पर काम किया था। कृति लीड रोल में थी। ED ने दिनेश को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। गौरतलब है कि इस मामले में मुख्य आरोपी सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती, उनका परिवार को माना जा रहा है। साथ ही ड्रग्स कनेक्शन में रिया चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती के साथ और भी कई लोगों को कस्टडी में लिया गया है।