बीते दिन भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata mangeshkar) दुनिया को अलविदा कह गई। कल उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखरी सांसें ली। वहीँ उन्हें कल राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान कई बड़े सितारे उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। पीएम मोदी भी उन्हें अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। वहीं बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान ने भी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। शाहरुख़ खान को ट्रोल किया जा रहा है।
View this post on Instagram
जानकारी के मुताबिक, शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी भी इस दौरान उनके साथ मौजूद थी। ऐसे में दोनों साथ में ही लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन क्र लिए पहुंचे थे। वहीं दोनों ने साथ में उनके लिए दुआ मांगी। वहीं शाहरुख़ खान ने भी दुआ मांगी और फूंकने की रस्म अदा की। जिसके बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। शाहरुख खान के इस दुआ मांगते और फूंकते हुए वीडियो को यह कहकर ट्रोल करने लगे कि दुआ मांगने के बाद उन्होंने थूका। लोग इस वीडियो को देखने के बाद अंसवेदनशील और गलत मतलब निकाल रहे हैं।
Must Read : आज से हो गई सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री बोले- PM मोदी की चाहत…
ऐसे में कई लोगों ने तो उन्हें ट्विटर पर भी ट्रोल करना शुरू कर दिया साथ ही में शाहरुख़ खान पर निशाना साधने की कोशिश की। हालांकि उनका लता मंगेशकर को यूं सम्मान देना लोगों को काफी पसंद आया। ऐसे में उनके सपोर्ट में भी कई फैंस उतर रहे है। साथ ही शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी की एक तस्वीर को लोग खूब शेयर कर रहे हैं। दरअसल, उनकी इस तस्वीर में शाहरुख खान और पूजा ददलानी आसपास खड़े हैं।
View this post on Instagram
ऐसे में जहां शाहरुख खान जहां दुआ मांग रहे हैं तो वहीं उनकी मैनेजर हाथ जोड़कर उन्हें प्रणाम करती नजर आई है। यह तस्वीर लोगों को काफी ज्यादा पसंद भी आ रही है। लेकिन ट्रोलर्स उन्हें निशाने पर ले रहे हैं। लेकिन सपोर्ट करते हुए एक फैन ने कहा है कि इसे थूकना नहीं दुआ पढ़कर फूंकना कहते हैं, दुआ है ये। वहीं अन्य ने कहा कि ये इतनी खूबसूरत तस्वीर है। ऐसे में एक ने कमेंट करते हुए कहा इस तस्वीर का आईडिया भी इस देश के दोगले और अलगाववादियों को पसंद नहीं आता है। बहुत खराब, ऐसा देश बनाने के लिए ही हमें लड़ते रहना है।