Site icon Ghamasan News

GT vs RCB: गुजरात से हार के बाद RCB में होंगे बड़े बदलाव! इन 2 खिलाड़ियों का अगले मैच में कट सकता है पत्ता

GT vs RCB

GT vs RCB

GT vs RCB: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई। बुधवार को खेले गए मुकाबले (GT vs RCB) में गुजरात टाइटंस (GT) ने आरसीबी को 8 विकेट से धूल चटा दी। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में (GT vs RCB) आरसीबी ने गुजरात के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उन्होंने 17.5 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। गुजरात की इस जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज और जोस बटलर। सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके, तो बटलर ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली। इस मुकाबले में आरसीबी के कई खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। ऐसे में 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ होने वाले अगले मैच की प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 2 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिनका अगले मैच में प्लेइंग 11 से पत्ता कट सकता है।

देवदत्त पडिक्कल का कटेगा पत्ता

GT vs RCB

आरसीबी (GT vs RCB) ने देवदत्त पडिक्कल को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस सीजन में पडिक्कल को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल रहा है, लेकिन वह अभी तक इसका फायदा नहीं उठा पाए हैं। उन्होंने अब तक खेले तीन मैचों में कुल मिलाकर सिर्फ 41 रन बनाए हैं। उनके इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए प्लेइंग 11 में उन्हें लगातार मौका देना कहीं न कहीं गलत फैसला लगता है। आरसीबी (GT vs RCB) के स्क्वाड में कई और अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो पडिक्कल की जगह ले सकते हैं।

क्रुणाल पांड्या भी होंगे बाहर

हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या इस बार पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (GT vs RCB) का हिस्सा बने हैं। केकेआर (KKR) के खिलाफ मैच में उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया था और तीन विकेट भी अपने नाम किए थे। लेकिन पिछले दो मैचों में पांड्या के खाते में एक भी विकेट नहीं आया है। इसके अलावा, वह बल्ले से भी टीम के लिए कोई खास योगदान नहीं दे पाए हैं। जब आपकी टीम का एक प्रमुख ऑलराउंडर इस तरह का प्रदर्शन करता है, तो टीम के लिए जीत हासिल करना काफी मुश्किल हो जाता है। इसी वजह से मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में क्रुणाल पांड्या का प्लेइंग 11 से पत्ता कटना लगभग तय माना जा रहा है। उनकी जगह टीम स्वप्निल सिंह को मौका दे सकती है।

Exit mobile version