Site icon Ghamasan News

MS Dhoni ने मैच जीतने के बाद मुंबई इंडियंस के गेंदबाज दीपक चाहर को बैट से मारा, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान, जानें पूरा मामला

MS Dhoni

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग, आईपीएल का 18वां सीजन शुरू हो चूका है. शनिवार से शुरू हुए इस संस्करण में अभी तक तीन मैच खेले जा चुके है. कल रविवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया था जिसमें चेन्नई ने चार विकेट से जीत दर्ज की है. इस मैच के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान MS Dhoni ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाज दीपक चाहर को अपने बैट से मार दिया. जिसके बाद इस घटना का वीडियो देखकर हर कोई हैरान रह गया है.

इस वजह से MS Dhoni ने दीपक को मारा

दरअसल बात ये है की जब चेन्नई की टीम को मैच जीतने के लिए केवल 4 रन बनाने की जरुरत थी तब जडेजा ऑउट हो गए. जडेजा के ऑउट होने के बाद धोनी बल्लेबाजी करने उतरे थे. बल्लेबाजी करने उतरे धोनी के क्रीज पर आते ही दीपक चाहर ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. उस वक्त तो धोनी ने कुछ नहीं किया लेकिन जब मैच खत्म होने के बाद दीपक उनसे हाथ मिलाने आए तो उन्होंने अपने बल्ले से दीपक को मारकर बदला ले लिया.

13 साल से नहीं जीत पाई मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ही टीमें आईपीएल की सबसे सफल टीमें है. दोनों ने ही अभी तक पांच-पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. हालांकि चेन्नई से रविवार को हारकर मुंबई इंडियंस लगातार 13 साल से आईपीएल के सीजन का पहला मैच जीतने में असफल हो चुकी है. बता दे कि आईपीएल 2012 के बाद से ही मुंबई इंडियंस आईपीएल सीजन के अपने पहले मैच में जीत दर्ज करने में असफल रही है.

दीपक चाहर को मुंबई इंडियंस ने करोड़ो में खरीदा

आईपीएल 2024 के बाद चेन्नई ने दीपक चाहर को रिलीज कर दिया था. जिसके बाद उन्हें मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 9 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि देकर खरीदा था. मुंबई इंडियंस भले ही एक बार फिर सीजन का पहला मैच हर गई हो लेकिन चाहर ने अपने ऑल राउंड प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहे है. उन्होंने बल्लेबाजी में 15गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली वहीं गेंदबाजी में भी राहुल त्रिपाठी को आउट करके चेन्नई का पहला विकेट झटका था.

Exit mobile version