यात्री तथा माल वाहनों के परमिट, फिटनेस, रजिस्ट्रेशन, बीमा आदि चेक करने के लिये चलाया गया विशेष अभियान

Share on:

 

  • 80 से अधिक वाहनों की आकस्मिक चेकिंग
  • बगैर परमिट चलते पाये जाने पर एक बस और एक माल वाहक वाहन को किया गया जप्त

इंदौर। इंदौर में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में वाहनों की चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत आज नेमावर रोड पर 80 से अधिक वाहनों की आकस्मिक चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बगैर परमिट चलते पाये जाने पर एक यात्री बस और एक माल वाहक वाहन को जप्त किया गया। साथ ही 7 वाहनों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम और कराधान अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए एक लाख रूपये से अधिक का राजस्व वसूल किया गया।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर एवं संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वाड इंदौर द्वारा लोक परिवहन वाहनों सहित अन्य वाहनों की विशेष चेकिंग का अभियान चलाया गया। इस दौरान नेमावर रोड पर 80 से अधिक वाहनों को चेक किया गया। वाहनों के परमिट, फिटनेस,रजिस्ट्रेशन, बीमा, पीयूसी, मोटरयान कर प्रमाण आदि दस्तावेज चेक किये गए। क्षमता से अधिक सवारी,तेज गति से वाहन चलाने, परमिट शर्तो का उल्लंघन, वाहन चलाते समय चालक द्वारा मोबाइल पर बात करने, प्रेशर हॉर्न, आदि की जाँच की गई। बस यात्रियों से वाहन की गति,ड्राइवर कंडेक्टर के व्यवहार, सही तरीके से वाहन चलाने आदि के सम्बंध में फीडबैक भी लिया गया।

Also read – सारा अली खान और विक्की कौशल पर चढ़ा जयपुर का रंग, राजस्थानी दुपट्टे पर हुए फ़िदा

इस दौरान इंदौर हरदा मार्ग पर एक बस MP10-P-1633 इंदौर से उदयनगर (जिला देवास) बिना परमिट चलते पाई गई, जिसे जप्त किया गया। यात्रियों को अन्य वाहनों के द्वारा गंतव्य स्थान पर रवाना किया गया। एक मालवाहक यान बिना परमिट होने पर जप्त किया गया। तीन बसों के ओवरलोड होने पर चालानी कार्यवाही की गई। कुल सात वाहनों पर मोटरयान अधिनियम और मध्यप्रदेश कराधान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई जिनसे एक लाख रूपये से अधिक राजस्व वसूला गया।