सारा अली खान और विक्की कौशल पर चढ़ा जयपुर का रंग, राजस्थानी दुपट्टे पर हुए फ़िदा

bhawna_ghamasan
Published on:

राजस्थान का खूबसूरत गुलाबी शहर जयपुर अपने रंग में लोगो को इस कदर रंग देता हैं की लोग भूले नही भूल पाते। जयपुर राजस्थानी गहने, कपड़े और जूतों के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर जो कपड़े गहने और जूते मिलते हैं सब राजस्थान की संस्कृति को दर्शाते है ।राजस्थान पहुंचे सारा अली खान और विकी कौशल पर भी इस गुलाबी शहर का रंग चढ़ने लगा। जी हां जयपुर पहुंची इस जोड़ी का अंदाज फैंस को खूब पसंद आया। इस जोड़ी का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों शोरों से वायरल हो रहा है जिसमें सारा और विक्की अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके को प्रमोट करने जयपुर पहुंचे हैं।

जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं विकी कौशल और सारा अली खान दोनों ही जयपुर में मस्त मगन होते दिख रहे हैं। दोनों मिलकर कुछ शॉपिंग करते हैं पहले दुपट्टे की दुकान पर फिर मोजड़ी यानी राजस्थानी जूतियों की दुकान पर पहुंच जाते हैं। दुपट्टे की दुकान पर जब सारा अपनी शायरी सुनाती है तो विक्की का सर चकरा जाता हैं और वह उसी दुपट्टे को सर पर ओढ़ लेते हैं। इसी तरह इस जोड़ी की मस्ती चलती रहती है।

आपको बता दें विकी कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके अगले महीने 2 जून को रिलीज होने जा रही है। सारा की पिछले साल कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। वही बात करें विक्की की तो उनकी पिछली फिल्म गोविंदा नाम मेरा बुरी तरह फ्लॉप साबित रही। अब दोनों ही को एक्टर ने अपनी इस फिल्म के लिए जी जान लगा दी है। दोनों इस चिलचिलाती गर्मी में राजस्थान पहुंच गए हैं जहां उनकी मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।