नई दिल्ली. रंगों का त्योहार होली एक बार फिर आपके जीवन में रंग बिखेरने के लिए आ गया है. हालांकि कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के बीच होली रंग इस बार फीका पड़ गया है. पिछले साल होली के समय ही कोरोना की शुरुआत ही हुई थी, जिसके कारण लोगों ने सामान्य रूप से होली मनाई थी. इस बार एक बार फिर पूरा देश कोरोना की चपेट में आ गया है. हर दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. भले ही देश में कोरोना वैक्सीन आ गई है लेकिन अभी भी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
कोरोना महामारी को देखते हुए राज्यों ने नई गाइडलाइन तक जारी कर दी है. केंद्र सरकार ने राज्यों से आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 22 के तहत प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है. केंद्र की सलाह पर दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, ओडिशा, गुजरात और राजस्थान जैसे कई राज्यों पर होली मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. राज्य सरकारों की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के बीच इस बार खुद भी होली मनाते समय कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है.
अपने परिवार के साथ मनाएं होली-
राज्य सरकारों ने सार्वजनिक उत्सव पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में कोशिश करें कि आप अपने घरों के अंदर ही होली का त्योहार मनाएं. कोरोना वायरस से बचने के लिए जरूरी है कि लोगों के संपर्क में न आएं, जिससे कोरोना से बचा जा सके.
मास्क और सैनिटाइजर साथ रखें-
होली के दौरान अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क और सैनेटाइजर का जरूर से अपने साथ रखें. कई बार आप तो किसी के संपर्क में आने से बचते हैं लेकिन कुछ लोग त्योहार में आपसे गले मिलने लगते हैं. ऐसे में मास्क और सैनेटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें.
बीमार हैं तो किसी के भी संपर्क में न आएं-
यदि आपको सर्दी-जुखाम या बुखार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो होली के त्योहार में बाहर निकलने से बचें. आपकी बीमारी और भी बहुत से लोगों को बीमार कर सकती है. ऐसे में हो सके तो घर के किसी एक कमरे में ही रहें और परिवार वालों के संपर्क में भी न आएं.