एप्पल अस्पताल द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट के साथ गीला-सूखा कचरा मिक्स करने पर 15 हजार का किया स्पार्ट फाइन

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर: आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा गंदगी फैलाने वालो पर कार्यवाही के निर्देश के क्रम में झोन क्रमांक 17 वार्ड 20 में सी.एस.आय. सत्येन्द्र सिंह तोमर व सहायक सी.एस.आय विनय मिश्रा द्वारा खातीपुरा, कलाली पर 25 हजार रुपए का स्पाॅट फाईन कर कार्यवाही की गई और साथ ही समझाईश भी दी गई कि, भविष्य में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करे, आसपास साफ सफाई रखे, कचरा इधर-उधर नहीं डालें एवं दुकान मालिकों को प्लास्टिक का उपयोग बन्द करने हेतु कहा गया अन्यथा नगर निगम के द्वारा चालानी कार्यवाही की जाएगी।

इसी प्रकार झोन क्रमांक 3 वार्ड क्रं 57 के अंतर्गत आने वाले माल गोदाम रोड पोलोग्राउंड में रात्री में कचरा फेंका जा रहा था इसकी मॉनिटरिंग के लिए सहायक सी.एस.आय. राजेश जायसवाल एवं एनजीओ की टीम के द्वारा रात्रि का प्लान बनाया गया तथा दिनांक 11.07.2022 रात्रि 10 बजे के लगभग एक नागरिक को कचरा फेकते हुए पकड़ा गया, एवं मौके पर दुकान मालिक रामबाबू गुप्ता को बुलाकर 7 हजार रुपये का स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई एवं आगे से इस प्रकार का कृत्य न करने की समझाइश दी गई।

Must Read- स्टैंण्डिंग कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न, मतगणना स्थल पर अधिकृत गणना अभिकर्ताओं को ही दिया जायेगा प्रवेश

एप्पल अस्पताल द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट के साथ गीला – सूखा कचरा मिक्स करने पर 15 हजार का स्पार्ट फाइन

आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ उत्तम यादव एवं सीएसआई शैलेश पाल द्वारा जोन 13 के अंतर्गत भंवर कुवा स्थित एप्पल अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल का बायो मेडिकल वेस्ट एवं गीला सूखा कचरा मिक्स पाए जाने के साथ ही परिसर को गंदा पाये जाने पर निगम की टीम द्वारा अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया गया ।

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एप्पल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कंपोस्ट मशीन बंद पाई जाने एवं कंपोस्ट मशीन वे परिसर में कीड़े व जँग लग गए थे वह पूरी तरह से खराब होने की स्थिति मे थी। इस पर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ उत्तम यादव सीएसआई शैलेश पाल द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट तथा गीला सूखा कचरा एक साथ मिक्स पाए जाने पर रु 15000 का स्पोर्ट फाइन किया गया।