बिहार के युवा गायक के लिए मसीहा बने Sonu Sood, दिया फिल्म में गाने का मौका

Deepak Meena
Updated on:

Sonu Sood gave break: सोशल मीडिया के दौर में आए दिन कोई न कोई उभरता हुआ सितारा लोगों के बीच में आता है। आज के समय में सोशल मीडिया तेजी से पॉपुलर होने का एक जरिया बन गया है। अब तक कई लोग सोशल मीडिया के माध्यम से रातों-रात बड़ी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ था।

जिसमें एक लड़का गाना गाता हुआ नजर आया यह गाना इतना ज्यादा वायरल हुआ कि अभिनेता सोनू सूद तक यह गाना पहुंच गया। जिसके अभिनेता ने इस उभरते हुए संगीतकार की आवाज को सुना और उसे आगे बढ़ने का मौका दिया। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा वीडियो बिहार के एक युवा गायक अमरजीत जयकर (Amarjeet Jaikar) का है।

बता दें कि अरमजीत जयकर ने सोशल मीडिया पर अपना एक गाना अपलोड किया जो कि लोगों को इतना ज्यादा पसंद आया की यह वीडियो देखते ही देखते काफी ज्यादा वायरल हो गया। ऐसे में अब इस उभरते हुए संगीतकार जरूरतमंद लोगों के मुखिया कहलाने वाले सोनू सूद ने आगे बढ़ाने का मन बनाया है। संगीतकार की अभिनेता से बात हुई है।

Also Read: बुरे वक्त पर छलका Virat Kohli का दर्द, कहा-दुनिया ने की आलोचना, जब ‘Dhoni’ ने बढ़ाया मदद का हाथ

सोनू सूद अमरजीत जयकर को अगली फिल्म में गाना गाने का मौका देंगे। युवा गायक ने इस जानकारी को सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया है और बताया है कि 27 और 28 फरवरी को उन्हें मुंबई बुलाया गया है। अमरजीत जयकर सोनू सूद द्वारा दी गई यह बड़ी सौगात के लिए काफी ज्यादा खुश है। गौरतलब है कि आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे कई सिंगर अपने हुनर का टैलेंट दिखाते हुए नजर आते हैं। लेकिन बहुत कम लोग रहते हैं, जिनकी किस्मत ऐसी चमकती है।

Also Read: Mouni Roy ने ब्राउन ड्रेस में दिखाया कर्वी फिगर, हॉट अदाओं से बढ़ाया इंटरनेट का पारा