कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हाल ही में ब्लैक फंगस को लेकर पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र में ब्लैक फंगस के फंगल इंफेक्शनकी दवा और इंजेक्शन की सप्लाई को सुनिश्चित करने के लिए कहा है। आपको बता दे, कोरोना के बाद अब लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आ रहे हैं। इस बीमारी ने लोगों के दिल में डर बैठा दिया है।
ऐसे में पीएम मोदी के नाम लिखे पत्र में सोनिया गांधी ने इसमें लिखा है कि राज्यों से म्यूकरमाइकोसिस को महामारी घोषित करने के लिए कहा है लेकिन इसके इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा का पर्याप्त उत्पादन और आपूर्ति को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही सोनिया गांधी ने म्यूकरमाइकोसिस से जूझ रहे मरीजों के मुफ्त इलाज की बात कही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्यों से इस संक्रमण को महामारी अधिनियम के तहत अधिसूचित बीमारी घोषित करने के लिए कहा था। पत्र में उन्होंने लिखा है, मैं समझती हूं कि इसकी दवा लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बेहद जरूर है। हालांकि, बाजार में इसकी कमी की खबरें हैं। आगे उन्होंने लिखा, इसका इलाज आयुष्मान भारत और अन्य योजनाओं में शामिल नहीं है। मैं इस मामले में तत्काल कदम उठाने का निवेदनकरती हूं।
अब तक कई राज्यों में दवा की कमी –
आपको बता दे, भारत के कई राज्य ब्लैक फंगस की दवा की कमी का सामना कर रहे हैं। दरअसल, बीते कुछ दिनों में राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई प्रदेशों से सप्लाई बढ़ाने की मांग की गई है। इसके अलावा, महाराष्ट्र में इस दुर्लभ संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले बताए जा रहे हैं। वहीं देश में ब्लैक फंगस के करीब 9 हजार मामले सामने आ चुके हैं।