मार्केट में लांच हुआ iPhone की तरह दिखने वाला स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

Share on:

आज के दौर में प्रत्येक युवा का i-phone लेना सपना होता है। लेकिन आईफ़ोन इतने महंगे आते है जिस वजह से ये बहुत लोगों का सपना रह जाता है वो इसको खरीद नहीं खरीद पाते। आज हम आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आये है जिसमें iPhone की तरह दिखने वाला 8GB रैम और 5000mAh बैटरी वाला धाकड़ 5G स्मार्टफोन, लुक और फीचर्स में निकला। मार्केट में बिल्कुल iphone की तरह दिखने वाला TECNO SPARK 10 5G लांच हुआ है।

जानें क्या है खासियत..?

इसकी ख़ास बात है कि 7nm Dimensity 6020 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है, साथ ही 5000mAh की बड़ी बैटरी और 50MP का कैमरा है। जिसका रेजॉल्यूशन 720 x1600 पिक्सल है जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। जिसे 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Also Read : बिहार में जहरीली शराब ने फिर मचाई तबाही, 16 लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती

iPhone की तरह मिलेगा साइड फिंगर सेंसर

फोन में दो आर्म Arm Cortex-A76 क्लॉक 2.2GHz सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड HiOS12.6 पर काम करता है। खास बात यह है कि बिल्कुल iPhone की तरह दिखता है। फोन में स्किन टोन और सुपर नाइट फिल्टर दिया गया है साथ ही आईफ़ोन की तरह साइड फिंगर सेंसर भी दिया गया है। यह 8GB रैम, 5000mAh बैटरी वाला 5G स्मार्ट फ़ोन है।

बता दें TECNO कंपनी का यह फोन SPARK 10 5G बिल्कुल iPhone की तरह हूबहू दिखता है। इस फोन में ASD मोड और 3D LUT टेक्नोलॉजी सपोर्ट, फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड HiOS12.6 पर सपोर्ट दिया गया। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जिससे आपका ये फ़ोन फास्ट चार्ज होगा।