बिहार में जहरीली शराब ने फिर मचाई तबाही, 16 लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती

Share on:

मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी जिले में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई। कई अन्य लोग बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है। मरने वालों की उम्र 19 से 48 साल के बीच की है। हालाँकि प्रशासन ने 6 की मौत की पुष्टि की है। अस्पताल में भर्ती मरीजों ने डॉक्टरों को खुद बताया कि उन्होंने शराब पी थी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। सभी का मोतिहारी और मुजफ्फरपुर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि, रात से सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, कुछ महीने पहले ही छपरा में भी ऐसा ही कांड हुआ था जिसमें कई दर्जन लोग मारे गए थे। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में जांच करने के लिए पटना से एक स्पेशल टीम मोतिहारी जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, 6 गांवों के लोगों ने अलग-अलग जगहों पर शराब पी थी।

Also Read – मप्र युवा आयोग के अध्यक्ष बने डॉ. निशांत खरे, प्रताप करोसिया को बनाया राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का अध्यक्ष

जिले के DM-SP का कहना है कि डायरिया-फूड पॉइजनिंग से मौतें हुई हैं। मोतिहारी सदर अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर ने बताया कि मरीजों ने शराब पीने की बात स्वीकार की है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इससे पहले साल 2022 के दिसंबर में बिहार के छपरा समेत कई जिलों में जहरीली शराब पीने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।