मुंबई : शनिवार को महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने प्रदेश में धार्मिक स्थल खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है. ऐसे में कल से महाराष्ट्र में सभी धार्मिक स्थल खुलने जा रहे हैं. विश्व विख्यात मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर भी सोमवार से खुलने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद से दर्शनार्थियों के लिए मंदिर कल से खोला जा रहा है. कल से भगवान श्री गणेश अपने भक्तों को दर्शन देंगे. हालांकि इस दौरान कोरोना महामारी से संबंधित नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दर्शनार्थियों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसी जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा.
आपको बता दें कि मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर देशभर में अपनी एक ख़ास पहचान रखता है. यह भारत के साथ ही दुनिया के ख्यात मंदिरों में से एक है. इस बारे में जानकारी देते हुए सिद्धिविनायक मंदिर के अध्यक्ष आदेश बांडेकर ने बताया कि सोमवार सुबह 7 बजे से श्रद्धालु मंदिर में भगवान गणेश के दर्शन कर सकेंगे.
एप पर बुकिंग…
श्रद्धालुओं को दर्शन करने से पहले सिद्धिविनायक मंदिर के एप पर बुकिंग करनी होगी. बिना बुकिंग श्रद्धालुओं का प्रवेश निषेध है. बता दें कि कल सुबह 7 बजे से दर्शन किए जा सकेंगे और इसके लिए
1,000 लोगों को क्यूआर कोड दिया जा चुका चुका है. सरकार के साथ ही मंदिर प्रबंधन ने बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों से कोरोना को देखते हुए मंदिर न आने की अपील की है.