कोरोना महामारी के बीच हुए चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में कुल 822 विधानसभा सीटों पर चुनाव की मतगणना चल रही है। ऐसे में बंगाल के चुनावी परिणामों को देखकर यह अनुमान लगाया गया है कि ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री बन सकती हैं। इस बीच सबसे ज्यादा चर्चोओ वाली सीट नंदीग्राम से बीजेपी दावा है कि उनकी जीत हुई है, शुभेंदु अधिकारी ने 1953 वोट से ममता बनर्जी को हराया है, जिसके बाद टीएमसी ने एक बार फिर गिनती कराने की मांग की है, वही मतगणना के बीच एक और बड़ी खबर आई है, जो बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने दी है, उन्होंने बताया है कि बंगाल के बीजेपी कार्यालयों पर हमला किया गया है, इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिये दी है।
https://twitter.com/sambitswaraj/status/1388820297562824706?s=20
बीजेपी प्रवक्ता सबमबीत पात्रा ने ट्वीट में लिखा है कि – ‘पश्चिम बंगाल में टीएमसी के गुंडों द्वारा भाजपा पार्टी कार्यालयों को जलाया जाना शुरू! बेहद निंदनीय! प्रशासन कहां है? लोकतंत्र में जीत या हार जारी रहेगी लेकिन … हिंसा .. यह बहुत बड़ी बात नहीं है !! लोकतंत्र की हत्या बंद करो !
बता दें कि इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमे बीजेपी कार्यालय जलता नजर आ रहा है, उसमे आग लगाई गई है।