इंदौर के दशहरा मैदान पर होंगे अयोध्या के ‘श्रीराम मंदिर’ के दर्शन, इस दिन से शुरू होगा आयोजन

Share on:

Indore News:  शहर में 22 मार्च से 30 मार्च तक नौ दिवसीय श्रीराम जन्मोत्सव और मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि इसको लेकर 26 फरवरी सुबह 8:30 बजे विशेष अतिथियों की मौजूदगी में भूमि पूजन किया जाएगा। इस आयोजन की विशेष बात यह रहने वाली है कि दशहरा मैदान पर अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर भी दिखाई देगा।

बता दें कि 9 दिवसीय श्रीराम जन्मोत्सव (shreeram janmotsav) कार्यक्रम में अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर का भी नजारा देखने को मिलने वाला है। हजारों भक्तों के लिए मंदिर को दर्शनार्थ के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। इस आयोजन में 108 कुंडीय श्रीराम जानकी सर्व विजय महायज्ञ भी होगा। जिसमें हजारों की संख्या में भक्त पहुंचकर आहुति समर्पित करेंगे। पिछले वर्ष भी इस तरह का आयोजन संपन्न हुआ था।

कैसे मनाया जाएगा श्रीराम जन्मोत्सव

इस विषय में जानकारी देते हुए लोक कल्याण समिति के महेंद्र चौहान एवं सचिव प्रवीण अग्निहोत्री ने बताया कि इस जिस तरह से गणेश महोत्सव और नवरात्रि को धूमधाम से मनाया जाता है उस तरह ही राम जन्म उत्सव के कार्यक्रम को घर-घर में 9 दिनों तक उल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए। इस कार्यक्रम को लेकर शहर के दशहरा मैदान पर तमाम तैयारियां शुरू कर दी गई है।

Also Read: पानी भर जाने पर भी नही बुझता है हठीले हनुमान जी के मंदिर में अखंड दीपक, 550 साल पुराना है यह मंदिर

26 फरवरी रविवार के दिन सुबह भूमि पूजन करने के बाद श्रीराम मंदिर मॉडल की संरचना को तैयार करने के कार्य को चालू कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं इस आयोजन में होने वाले 108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी जाएगी। श्रीराम जन्मोत्सव में प्रतिदिन शाम को रंगारंग गीत संगीत नृत्य धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

शहर में होने वाले इस भव्य आयोजन के लिए लोगों को घर-घर पीले चावल देकर आमंत्रित किया जाएगा। इस आयोजन में शामिल होने के लिए इंदौर शहर के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। इतना ही नहीं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को आमंत्रित किया गया है। श्रीराम जन्मोत्सव में बड़ी संख्या में भक्तों की आने की संभावना जताई जा रही है। इंदौर स्वच्छता के साथ ही धार्मिक नगरी के रूप में भी जाना जाता है।

Also Read: स्थापत्य के तृतीय वार्षिक महोत्सव का आयोजन करने जा रहा पितृरेश्वर हनुमान मंदिर धाम, “मिठाई महल” में विराजेंगे दादा