स्थापत्य के तृतीय वार्षिक महोत्सव का आयोजन करने जा रहा पितृरेश्वर हनुमान मंदिर धाम, “मिठाई महल” में विराजेंगे दादा

Pinal Patidar
Updated on:

Pitreshwar Hanuman Mandir Dham : श्री पितृरेश्वर हनुमान मंदिर धाम अपने स्थापत्य के तृतीय वार्षिक महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। इस दौरान देश के प्रसिद्ध साधु संतों की उपस्थिति में मथुरा एवं कोलकाता के हलवाइयों के द्वारा 51 क्विंटल याने 05 हजार किलों मिठाई के निर्मित “मिठाई महल” का निर्माण किया जा रहा है। मिठाई महल के दुर्लभ दर्शन दिनांक 28 फरवरी को संध्या 04:00 से प्रारंभ होंगे। इस पुनीत अवसर पर रंगारंग फाग उत्सव के साथ महाआरती एवं भव्य आतिशबाजी एवं मिठाई प्रसाद व प्रसादी वितरण संध्या 06 बजे से होगा। इन आयोजन में सभी सादर आमंत्रित है।

देवी अहिल्या बाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (holkar internatinal airport) से पितरेश्वर हनुमान धाम की दूरी करीब 3 किलोमीटर है। यह स्थान रेलवे स्टेशन से करीब 11 किलोमीटर और गंगवाल बस स्टैंड से करीब 8 किलोमीटर दूर है। पितरेश्वर हनुमान मूर्ति को लगवाने से लेकर प्राण-प्रतिष्ठा तक का श्रेय भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और उनकी पूरी टीम को जाता है। पितरेश्वर हनुमान धाम का इतिहास भी बेहद दिलचस्प है।

Also Read – होलाष्टक पर करें ये खास उपाय, धन संपत्ति में होगी वृद्धि, बड़ी से बड़ी परेशानी का होगा काम तमाम

मालूम हो कि इंदौर शहर के सीमा पर पितृ पर्वत पर विराजित पितरेश्वर हनुमान की 108 टन वजनी मूर्ति पवन पुत्र के भक्तों के बीच आस्था का केंद्र है। 7 2 फीट उंची मूर्ति दूर से ही नजर आ जाती है। इस मूर्ति का निर्माण ग्वालियर के 125 कारीगरों ने 7 साल में किया था। हनुमानजी के चारों ओर 5 हाइमास्ट लगे हुए हैं। इससे रात में भी दिन जैसा दूधिया उजाला रहता है।