बेटियों के लिए शिवराज सरकार की नई पहल, शादी और पढ़ाई की टेंशन खत्म, मिलेंगे 64 लाख रुपए

Share on:

मध्यप्रदेश सरकार की योजना वक्त-वक्त पर सरकार लोगों की सुविधा के लिए ऐसी स्कीमें लेकर आती रहती है, जहां आपका पैसा सेफ रहे और आपको हैबरदस्त रिटर्न मिले। सरकार ने आपकी बेटी के लिए एक योजना लागू की है, जिससे आप अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी की चिंता से पूरी तरह से विमुक्त हो सकते हैं।

इस स्कीम का नाम सुकन्या समृद्धि स्कीम ( Sukanya Samriddhi Yojana ) है। इस योजना में आपको केवल 250 रुपए के इन्वेस्ट पर 65 लाख रुपए मिलेंगे। इस नै योजना में आपको कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है। आइए आपको बताते हैं। इस योजना के विषय में विस्तार।

सुकन्या समृद्धि स्कीम क्या है?

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) सरकार के माध्यम से बनाई गई एक स्कीम है, यह योजना खास कर आपकी लाड़ली बेटी के लिए बनाई गई है, जिसमें आप अपनी बिटिया के फ्यूचर को सुरक्षित कर सकते हैं, इस स्कीम में आप छोटी राशि से अकाउंट ओपन कर सकते हैं, इस स्कीम में आपके द्वारा अकाउंट खुलवाकर अपनी बिटिया के नाम से थोड़ा-थोड़ा पैसा एकत्रित कर सकते हैं।

Also Read – Janhvi-Ananya से भी बेहद ज्यादा खूबसूरत है वरुण धवन की भतीजी Anjini, कमाल के डांस से लुटा सबका दिल, देखें वायरल वीडियो

कौन आवेदन कर सकता है

Sukanya Samriddhi Yojana में 10 वर्ष से कम आयु की बच्चियों का अकाउंट उसके पेरेंट्स ओपन करवा सकते हैं। इसमें आप केवल 250 रुपए के इन्वेस्ट से अकाउंट खुलवा सकते हैं। आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसमें आपको 7.6 फीसदी की रेट से इंट्रेस्ट मिलता है। एक बच्ची के नाम पर सिर्फ एक ही अकाउंट ओपन किया जा सकता है। एक घर में केवल 2 बिटियाओं के अकाउंट ओपन किए जा सकते हैं, जुड़वां / तिहरी बालिकाओं में 2 से अधिक खाते खोले जा सकते हैं।

Sukanya Samriddhi yojana details 2023

योजना का नाम सुकन्या समृद्धि योजना
वर्ष जनवरी 2022
लाभार्थी 1 से 10 वर्ष की बालिकाएं
निवेश राशि न्यूनतम 250/-
अधिकतम निवेश – 150000/-
कुल अवधि 15 वर्ष
परिवार में कुल कितने खाते खुलवा सकते है। केवल 2 बालिकाओं के (पहली बेटी होने के बाद दूसरी बार जुड़वाँ बेटियां होने की कंडीशन पर तीन बेटियों का खाता खुलवाया जा सकता है।)
सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन फॉर्म SSY Form Download
परिपक्वता अवधि (मेट्यूरिटी) 21 वर्ष

 

  • इस स्कीम में आवेदन हेतु बालिका की अधिकतम एंट्री एज 10 साल है।
  • वार्षिकली न्यूनतम इन्वेस्ट रकम रू. 1000/- है। एवं अधिकतम इन्वेस्ट रकम रू150000/- है।
  • ssy scheme में कुल 15 साल तक प्रीमियम रकम जमा करनी होती है। जिसकी योग्यता कालावधि 21 साल है।
  • वर्तमान में इसकी interest rate 7.60 % है।
  • बिटिया को 18 साल पूर्ण होने पर उसकी उच्च शिक्षा की स्टडी हेतु 50 प्रतिशत राशि निकालने का साधन उपलब्ध है।
  • सुकन्या समृद्धि स्कीम का अकाउंट आप दूसरी जगह भी ट्रांसफर करवा सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना कहां से करवाए

सुकन्या योजना के अकाउंट मुख्यतः पोस्ट ऑफिस से खुलवाए जाते है। इसके साथ-साथ तकरीबन सभी सरकारी बैंको से भी इस योजना का अकाउंट ओपन करवा कर इसमें निवेश शुरू किया जा सकता है। नीचे कुछ प्रमुख बैंकों के नाम निम्न है –

  • भारतीय स्टेट बैंक

     

  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा

     

  • पंजाब नेशनल बैंक

     

  • बैंक ऑफ़ इंडिया

     

  • इंडियन बैंक

     

  • पोस्ट ऑफिस

सुकन्या योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज | Sukanya Yojana Documents

यदि आप अपनी बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए Sukanya Yojana के अंतर्गत कुछ डिपाजिट करना चाहते है, तो आपको नीचे दिए निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी। आप इन डाक्यूमेंट्स को लेकर बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर अकाउंट खुलवा सकते है।

  • ssy scheme में अकाउंट ओपन करवाने के लिए बालिका का जन्म रिलेटेड प्रमाण पत्र होना बेहद जरुरी है।
  • पेरेंट्स का आधार कार्ड, पेन कार्ड।
  • बालिका की एज 10 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • सुकन्या योजना में आपको कितना मिलेगा लाभ
  • यहां ऊपर हमने आपको बताया कि यदि आप अपनी बिटिया के नाम से अकाउंट सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 1000/- का
  • अकाउंट खुलवाते है, तो परिपक्वता पर आपको कितना पैसा मिलेगा। अब नीचे टेबल में हम आपको 3000/- 5000/- 10000/- व
  • 12000/- मासिक जमा करने पर कितना पैसा मिलेगा।