शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म, किसानों को दी गई बड़ी सौगात, कई अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

ashish_ghamasan
Updated on:

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षा में आज कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमे कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट की बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि आज सबसे पहले कैबिनेट में इंदौर में हुई दुखद घटना पर 2 मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट बैठक की जानकारी दी और बताया कि, सीहोर जिले के बुधनी में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की स्वीकृति मिली है। प्रदेश में शराब के 2611 अहाते बंद कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि, धर्म स्थल-स्कूल इत्यादि के 100 मीटर के रेडियस में जो शराब की दुकानें आती थी, ऐसी 232 दुकानें भी वहां से हटा दी गई है। सरकार चमक विहीन गेहूं भी समर्थन मूल्य पर खरीदेगी।

ग्वालियर में 16 अप्रैल को अंबेडकर महाकुंभ होगा। खाद का एडवांस उठाव होगा। फिल्म पर्यटन नीति को साधिकार समिति को भेजा जाएगा। पीएम श्री विद्यालयों के खोले जाने के लिए सैद्धांतिक समिति। 4 अप्रैल को अंबेडकर पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम होंगे। बोरवेल, कुआं, बावड़ी क्षतिग्रस्त होने पर संबंधितों पर FIR दर्ज की जायगी।

Also Read – MP में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, राजगढ़ सांसद भी पॉजिटिव, 100 के पार पहुंचे एक्टिव केस, अस्‍पतालों में माक ड्रिल की तैयारी

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, लाडली बहना योजना का पंजीयन जनता का अभियान बन गया है। अब तक इस योजना के 47 लाख पंजीयन हो चुके हैं। कैबिनेट बैठक किसानों के लिए भी बड़ा फेशला लिया गया है। अब सरकार चमक विहीन गेहूं भी समर्थन मूल्य पर खरीदेगी।