MP में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, राजगढ़ सांसद भी पॉजिटिव, 100 के पार पहुंचे एक्टिव केस, अस्‍पतालों में माक ड्रिल की तैयारी

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। देश में पिछले कई दिनों से थमा हुआ कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है। पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी नजर आ रही है। कोरोना एक बार फिर मध्यप्रदेश के कई जिलों तक पहुंच गया है। इससे प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।

मध्य प्रदेश एक समय पर कोरोना से मुक्त राज्य बन गया था लेकिन अब कोरोना मध्यप्रदेश के 10 जिलों तक पहुंच गया है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 26 नए संक्रमित मिले है। एक्टिव केसों की संख्या 101 पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक, राजगढ़ सांसद रोडमल नागर भो कोरोना से संक्रमित हो गए है।

राजगढ़ सांसद रोडमल नागर ने संपर्क में आए लोगों से परीक्षण कराने का आग्रह किया। सांसद नागर द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि गत दो-तीन दिनों से स्वास्थ्य खराब होने के कारण मैने अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिमसें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सांसद ने डॉक्टर की सलाह से खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।

Also Read – Bageshwar Dham: विवादित बयान देकर बुरे फंसे धीरेंद्र शास्त्री, मुंबई में शिकायत दर्ज

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते मध्यप्रदेश के सभी जिलों में 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल के निर्देश जारी हुए हैं। मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना के 26 नए मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्‍यादा 14 मरीज भोपाल में मिले हैं। राजगढ़ सांसद ने संपर्क में आए हुए लोगों को सतर्कता बरतने को कहा है। साथ ही उन्होंने अपनी कोविड आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट भी शेयर की है।