UP निकाय चुनाव के दौरान शिवपाल यादव का बड़ा बयान, बोले – ‘2024 में BJP को प्रदेश से उखाड़ फेकेंगे

Share on:

उत्तरप्रदेश में इन दिनों निकाय चुनाव चल रहे। जिसमें पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है लेकिन अभी दूसरे चरण की वोटिंग होना बाकी है। वहीं इन चुनावों के बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का एक बड़ा बयान सामने आया है। शिवपाल यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश से बीजेपी उखाड़ फेकेंगे।

उन्होंने कहा- बिहार में नीतीश और तेजस्वी के साथ और कांग्रेस के साथ-साथ तमिलनाडु और कर्नाटक में जितने भी विपक्षी दल हैं उन सभी को एक करके BJP को उखाड़ फेकेंगे और यूपी में अखिलेश की सरकार बनायेंगे। जिसकी शुरुआत भी हमने निकाय चुनाव से कर दी है। दरअसल, शिवपाल यादव आज दूसरे चरण में होने वाले निकाय चुनाव में औरैया जनपद से सपा प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे थे।

Also Read : PM नरेंद्र मोदी का 10 मई को राजस्थान दौरा! ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय और आबूरोड में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

गौरतलब है कि 12 मई को होने वाले निकाय चुनाव में औरैया जनपद से प्रत्यशियों के लिए दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता वोट मांगते हुए नजर आ रहे है। जहाँ एक तरफ भाजपा के दिग्गज नेता समेत डिप्टी सीएम BJP प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे है तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी का झंडा बुलंद करने के लिए चाचा शिवपाल प्रत्याशियों को जिताने के लिए जनसभा कर रहे है।