गुरुवार को शेयर मार्केट में बड़ी उछाल दर्ज की गई। अपने इतिहासिक स्तर पर खुल कर सेंसेक्स ने एक नया रिकॉर्ड बनाया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 284 अंको के साथ खुल कर पहली बार 44,902 के आंकड़े पर पहुंचा है। शनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 102 अंको की उछाल के साथ 13,215 में खुला।
यह शेयर मार्केट की अभी तक की सबसे ज्यादा ऊंचाई भी है। हालांकि मार्किट के उतार चढ़ाव के कारण यह तेजी थोड़े देर में ही कम हो गई। सुबह 11 बजे तक सेंसेक्स 87.16 अंकों की तेजी के साथ 44,705.20 पर था।
इन शेयर्स में आई तेजी
बाजार की शुरुआत में करीब 969 की तेजी देखी गई थी और लगभग 226 शेयरों में गिरावट देखी गई। बॉम्बे शेयर मार्केट में एसबीआई, मारुति, टाटा स्टील, ओएनजीसी, एशियन पेंट, बजाज फिनसर्व के शेयर में तेज़ी दर्ज की गई। जबकि मार्केट में गिरने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा आदि शामिल रहे।
बीते दिन लाल निशान में बंद हुआ था मार्केट
बीते दिन बुधवार को शेयर मार्केट लाल निशान में बंद हुआ था। हालांकि मार्किट की शुरुवात तो हरे निशान से ही हुई थी लेकिन मार्केट के उतर चढ़ाव के कारण अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 37.40 अंकों की गिरावट के साथ 44,618.04 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का का निफ़्टी 4.70 अंक की तेजी के साथ 13,113.75 पर बंद हुआ।