शाहरुख खान की पठान ने तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड, 2 दिन में कमाए इतने करोड़

krisnameena
Published on:

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की पठान फिल्म करोड़ से ज्यादा कमाई कर रही हे। इसका सिलसिला 26 जनवरी से चल रहा है। पहला कलेक्शन 68 करोड का किया हे। दरसल शाहरुख खान की ये पठान फिल्म ने रिलीज होने के दूसरे दिन से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई का सिलसिला शुरू कर दिया था। पठान पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म है। जिसने रिलीज होने के दूसरे दिन से ही कमाई करना शुरू कर दिया था। और अगर हम बात करें तमिल और तेलुगू की तो इनके आंकड़े मिला के भी बात की जाए तो पठान फिल्म का कुल सेकंड डे कलेक्शन 72.5 करोड़ हो गया है।

पठान फिल्में ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2 दिन में 129 करोड़ की कमाई की है।और पहले दिन 55 करोड़ की कमाई की बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म पठान ने पहले दिन ही अपना जलवा दिखा दिया। वर्ल्ड वाइल्ड कमानी देखे तो, पठान ने 2 दिन में 220 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। पठान फिल्म की ऐसी कमाई चलती रही तो कई दिनों में रिकॉर्ड को तोड़ सकती ह।

 

Also Read – KL Rahul के बाद भारतीय टीम के ऑलराउंडर Axar Patel के घर बजी शहनाई, शादी की तस्वीर हो रही वायरल

केजीएफ की बात करें तो हिंदी डबिंग मैं 46.79 करोड़ का सेकंड डे कलेक्शन किया था। और बाहुबली 2 ने भी 40.5 करोड़ का बिजनेस किया था। सलमान खान की रेस 3 रणबीर कपूर की संजू से आगे अब 68 करोड़ कै सेकंड डे कलेक्शन के साथ पठान इन फिल्मों में काफी आगे हैं। कंगना रनौत नेवी ट्वीट मैं कहां की पठान का नाम बदलने की सलाह दे दी। मेरा मानना है, कि भारतीय मुसलमान देशभक्त हैं। अफगानिस्तान से तो बिल्कुल अलग है। दरअसल बात यह है, कि भारत कभी भी अफगानिस्तान नहीं हो सकता। वहां हालात नर्क से भी बेहतर है। इसलिए कहानी के हिसाब से पठान फिल्म का नाम भारतीय पठान होना चाहिए।