मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की सेवाएं अब व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध

Share on:

मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान अंतर्गत दी जाने वाली सेवाएँ अब व्हॉटसएप ऐप पर भी उपलब्ध होगी। सीएम जनसेवा के तहत दी जाने वाली नि:शुल्क सेवाएं में मध्यप्रदेश के नागरिक सीएम हेल्पलाइन 181 पर कॉल के माध्यम से मूल निवासी व आय-प्रमाणपत्र और खसरा,खतौनी बी-1, एवं नक्शा की नकल अप्रमाणित प्रति नि:शुल्क अपने व्हॉटसएप नम्बर पर तत्काल प्राप्त कर सकते है।

Also Read – राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा 27 मार्च को करेंगे मप्र भाजपा के नए मुख्यालय का भूमिपूजन, 25 साल बाद तैयार हो रही हाईटेक बिल्डिंग

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत सेवा मात्र 10 रूपये में उपलब्ध कराई जा सकती है। उनमें लोकसेवा केन्द्र, एमपी ऑनलाइन, एमपी भू-लेख के माध्यम से ली जाने वाली सेवाएँ, खसरा, खतौनी बी-1, नक्शा की प्रमाणित प्रति एवं भू-अधिकार पुस्तिका के लिए 30 रूपये प्रथम पृष्ठ व अतिरिक्त पृष्ठ 15 रूपये के स्थान पर सीएम हेल्पलाइन 181 पर कॉल कर मात्र 10 रूपये प्रति पृष्ठ घर बैठे प्राप्त कर सकते है। इन कार्यो के लिए कोई दस्तावेज देना नहीं होगा। स्थानीय निवास प्रमाण-पत्र व आय प्रमाण-पत्र के लिए मोबाइल नॅबर का आधार से लिंक होना अनिवार्य है।