मध्यप्रदेश में लगभग 25 सालों बाद भाजपा का नए हाई टेक कार्यालय तैयार होने जा रहा है। जिसका भूमिपूजन के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा किया जायेगा। बीजेपी के नए प्रदेश कार्यालय करीब 100 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा।
पुराने भवन को तोड़कर बनाया जा रहा नया मुख्यालय
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी का नया ऑफिस ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर बनाया जाएगा। करीब 100 करोड की लागत से बनने वाले इस ऑफिस में ज्यादा से ज्यादा नेचुरल एनर्जी सोर्सेज का यूज किया जाएगा। जैसे पूरी बिल्डिंग में रोशनी, हवा और हरियाली होगी। बिल्डिंग में अधिकांश बिजली की आपूर्ति सोलर पावर सिस्टम से की जाएगी। इसके लिए पूरी बिल्डिंग सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इस ऑफिस में ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। 10 मंजिला इमारत की छत पर हैलीपैड बनाने का भी प्लान बनाया जा रहा है।
नए ऑफिस में होगी ये विशेषताएं
इसके साथ ही इसमें सेमिनार हॉल, काॅन्फ्रेंस रूम, वीआईपी कक्ष और आधुनिक स्टूडियो होंगे। एक हजार लोगों के बैठने की कैपेसिटी वाला ऑडिटोरियम भी इसी ऑफिस में बनाया जाएगा। सभी मोर्चाें, प्रकोष्ठ कें लिए अलग व्यवस्थाएं की जाएंगी।
Also Read : शिवराज सरकार ने जेल के कैदियों को दिया तोहफा,अब मिलेंगे इतने रुपये
बता दें, मप्र का भाजपा मुख्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय बिल्डिंग में 1992 से संचालित था। इसी कार्यालय से भाजपा ने मप्र में 6 विधानसभा चुनाव लड़े। इन चुनावों में भाजपा तीन बार जीती। हालांकि, विधानसभा चुनाव तक कार्यालय तैयार नहीं हो पाएगा। तक तक के लिए भाजपा ने पुराने आरटीओ भवन को अस्थाई कार्यालय बनाया है।