इंदौर 2 जून 2021: अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे मध्य प्रदेश जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के इंदौर जिला प्रतिनिधियों से आज प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने रेसीडेंसी कोठी में मुलाकात की। चर्चा के दौरान जूनियर डॉक्टर्स ने मंत्री सिलावट को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। समस्याओं को सुनने के बाद मंत्री सिलावट ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के समक्ष रख, समस्याओं का उचित निराकरण कराने का प्रयास करेंगे।
मंत्री सिलावट ने जूनियर डॉक्टर्स को समझाइश देते हुए कहा कि कोरोना महामारी से जूझ रहे प्रदेश को अभी आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है। डॉक्टर्स के सहयोग के बिना कोरोना के विरुद्ध यह लड़ाई अधूरी रहेगी। यह समय हड़ताल पर जाने के लिए उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा हम सभी का सर्वोपरि कर्तव्य है।
इसलिए अभी हमें अपनी सारी समस्याएं छोड़कर एकजुटता और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करना चाहिए। जूनियर डॉक्टर्स ने भी मंत्री श्री सिलावट द्वारा कही गई बातों पर सहमति जताई और एसोसिएशन के अन्य डॉक्टर्स के साथ इस विषय पर चर्चा कर विचार करने की बात कही।