भाजपा के वरिष्ठ नेता शेखावत का बड़ा बयान, कहा- सिंधिया समर्थकों ने फैला रखी है गंदगी, मंत्री कर रहे भ्रष्टाचार

ashish_ghamasan
Published on:

इंदौर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे ही राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी लगातार चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर तो कांग्रेस पार्टी भाजपा पर जमकर हमलाबर पर हो रही है। इन सबके बीच अब एक बार फिर भाजपा के वरिष्ठ नेता और बदनावर के पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत का एक बड़ा बयान सामने आया है।

पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक विधायकों पर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी में आकर गंदगी फैला कर रखी है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि सिंधिया समर्थक मंत्री भ्रष्टाचार कर रहे हैं और सिंधिया समर्थकों ने खुलेआम लूट मचा रखी है।

Also Read – एक समय IPL पर राज करता था ये खिलाड़ी, जानें ऐसा क्या हुआ उस बल्लेबाज के साथ की हो गया गुमनाम

उन्होंने आगे कहा कि इस चुनाव में भाजपा समर्थक गंदगी को साफ कर देंगे। भाजपा संगठन किसी की बात नहीं सुन रहा। संगठन को अपनी गलती सुधारनी होगी। उन्होंने दीपक जोशी का भी जिक्र किया है। भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि दीपक जोशी जैसे बड़े नेताओं को विकल्प खोजने पड़ रहे हैं। मेरे सामने भी भविष्य में कई विकल्प खुले हैं। भंवर सिंह शेखावत ने यह भी कहा कि, मंत्री राज्यवर्धन दत्तीगांव जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और खुलेआम जुआ सट्टा चला रहे हैं।