Breaking News : 17 अगस्त को भाजपा ने मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए 39 प्रत्याशी के नाम घोषित किए थे। जिसके बाद यह सामने आ रहा था की भाजपा के वरिष्ठ नेता धार जिले के बदनावर पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत आज कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे। इसपर भंवर सिंह शेखावत का कहना हैं कि, मेरे साथ मेरी पार्टी के नगर अध्यक्ष खड़े हैं। मैने ना तो कहा है कि, मैं बीजेपी छोड़ रहा हूं और ना ही कमलनाथ ने मुझसे संपर्क किया है।
भंवर सिंह शेखावत इंदौर भाजपा के दिग्गज नेता है। विधानसभा क्रमांक 5 से विधायक रह चुके हैं। 1993 में हुए चुनाव में विधानसभा क्रमांक 5 से शेखावत पहली बार विधायक बने।
उन्होंने कांग्रेस के अशोक शुक्ला को 13 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। 1998 के चुनाव में वे इसी सीट से कांग्रेस के सत्यनारायण पटेल से 10 हजार से ज्यादा वोटों से हार गए।
हार के बाद इंदौरी राजनीति से दूर कर दिए गए थे। और सहकारिता के लिए अपेक्स बैंक अध्यक्ष बनाकर सरकार ने एडजस्ट कर दिया।भाजपा के पास कोई बड़ा सहकारिता नेता तब नहीं था। हालांकि, बाद में गलत लोन के आरोप में उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया था।