दिल्ली के बाजार में भीड़ देख सड़क पर उतरे मेयर, लोगों से की अपील

Share on:

नई दिल्ली: दिल्ली इस समय कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य में से एक है, ऐसे में दो दिन होलो का त्यौहार है, लेकिन कोरोना को लेकर लोगों में अच्छी खासी लापरवाही देखने को मिल रही है, कोई भी सावधानी बरतने के मूड में नही लग रहा है। बढ़ते संक्रमण के बावजूद बाजारों में लोगों की भीड़ थम नहीं रही है ऐसे में दिल्ली के मेयर को सड़क पर उतरकर लोगों को समझाना पड रहा है।

दरसल आज होली के दिन पुरानी दिल्ली के सदर बाजार में जब लोगों की भीड़ बढ़ने लगी तो उन्हें समझाने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश खुद सड़क पर उतर आए और लोगों से इस महामारी के प्रति बचाव की अपील करने लगे।

दिल्ली में पिछले दिनों से कोरोना संक्रमित हज़ारों की तादाद में बढ़ रहे है इस में आज पुराणी दिल्ली सदर बाजार बढ़ती इस प्रकार को देखकर मेयर जय प्रकाश खुद सड़क पर आये और लोगों से सावधान रहने की अपील के साथ ही वैक्सीन लगवाने की अपील भी की।

आज सदर बाजार की भीड़ को समझते हुए मेयर जय प्रकाश ने वह मौजूद लोगो से कहा ‘सावधान…सावधान…सावधान! कोरोना पांव पसार रहा है, इसलिए मास्क जरूर लगाएं और वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन भी करवाएं।’ साथ ही लोगों से अपील भी की।

सदर बाजार में लोगों को समझते हुए मेयर ने न केवल उन्हें सावधान रहने को कहा बल्कि उनसे अपील करते हुए कहा कि “होली का रंग बेरंग न हो जाए, इसलिए घर में रहकर ही होली का त्योहार मनाए, साथ ही वैक्सीन भी लगवाएं ताकि समाज कोरोना से सुरक्षित हो सके, लोगों को ये जानना जरूरी है कि जिस स्पीड से कोरोना की रफ़्तार बढ़ रही है, अगर रफ़्तार नहीं रुकी तो खुला शहर बंद हो सकता है, पिछले साल इन दिनों में लोग घर में क़ैद थे और आज वैक्सीन आ गई है तो लोग लापरवाही न करें।”