मालवांचल विश्वविद्यालय का 10 अप्रैल को द्वितीय दीक्षांत समारोह आयोजित

Share on:

इंदौर। मालवांचल विश्वविद्यालय, इंदौर के द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन 10 अप्रैल को विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा। दीक्षांत समारोह का फाइनल रिहर्सल और समीक्षा बैठक 8 अप्रैल को संपन्न हुई। रिहर्सल में विद्यार्थियों को दीक्षांत की बारीकी बताई गई। 10 अप्रैल को आयोजित द्वितीय दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि माननीय डॉ. वीरेंद्र कुमार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री भारत सरकार रहेंगे। वहीं विशेष अतिथि तुलसीराम सिलावट (जल संसाधन मंत्री, मध्य प्रदेश शासन), डॅा.मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री,लोक परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्री डॅा. प्रभुराम चौधरी,संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, शंकर लालवानी (सांसद, इंदौर), भरत शरण सिंह (अध्यक्ष, मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय, विनियामक आयोग, भोपाल) शिरकत करेंगे। इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया ने सभी विद्यार्थियों और कर्मचारियों को द्वितीय दीक्षांत समारोह की सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

मालवांचल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर एन के त्रिपाठी ने बताया कि मप्र के सबसे बड़े चिकित्सा शिक्षा समूह के मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा 10 अप्रैल को द्वितीय दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है। 8 अप्रैल को द्वितीय दीक्षांत समारोह की विभिन्न कमेटियों की बैठक में तैयारियों की समीक्षा हुई। सभी कमेटियों द्वारा अपने-अपने कार्यों को अंतिम रूप दिया जा चुका हैं। फाइनल रिहर्सल में शिक्षक और कर्मचारियों के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भी सम्मिलित थे।मालवांचल विश्वविद्यालय में इंडेक्स समूह संस्थानों में 7 से अधिक शिक्षण संस्थानों में मेडिकल, नर्सिंग,डेंटल,फिजियोथैरपी,एग्रीकल्चर,फॅार्मेसी सहित विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे है। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज में जहां मप्र की सबसे अधिक 250 सीटों पर एमबीबीएस,एमडी,एम एस जैसे पाठ्यक्रम है।

Also Read : कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कमलनाथ ने किया पलटवार, बोले- BJP ने महिलाओं का अपमान करने की कसम खा ली

रजिस्ट्रार डॉ. एम क्रिस्टोफर ने बताया कि दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस,नर्सिंग,पैरामेडिकल,फार्मेसी के विद्यार्थियों को उपाधि और स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। द्वितीय दीक्षांत समारोह में 900 विद्यार्थियों को उपाधि, 3 मानद उपाधि, 56 स्वर्ण पदक,60 पीएचडी प्रदान की जाएगी। समारोह में शैलेन्द्र कुमार सिन्हा (केंद्रीय वस्तु सेवाकर के उप महानिदेशक), विकास कुमार (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक),राकेश कुमार श्रीवास्तव (वरिष्ठ आईएएस अधिकारी) को मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। दीक्षांत समारोह के पूर्व की गई रिहर्सल में मालवांचल विश्वविद्यालय के प्रो.चांसलर डॉ. संजीव नारंग, वाइस चांसलर एन के त्रिपाठी,प्रो.वाइस चांसलर डॉ. रामगुलाम राजदान, रजिस्ट्रार डॅा.एम क्रिस्टोफर, इंडेक्स के डायरेक्टर आर एस राणावत, एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जी. एस. पटेल,डीन डॉ. सतीश कंरदीकर,प्राचार्या डॉ. स्मृति जी सोलोमन, प्राचार्या डॉ. रेशमा खुराना,प्राचार्य डॉ. जावेद खान पठा एवं अन्य डिपार्टमेंट के डीन, प्रोफेसर और विद्यार्थी भी उपस्थित थे।