कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कमलनाथ ने किया पलटवार, बोले- BJP ने महिलाओं का अपमान करने की कसम खा ली

Share on:

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा बीतें दिन लड़कियों के कपड़ो को लेकर एक टिप्पणी दी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं। जिसके बाद पूरे प्रदेश में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। हाल ही में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हमला बोला है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश जैसे देश के हृदय प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं का अपमान और उत्पीड़न करने की कसम खा ली है। भाजपा के एक नेता ने कल बेटियों के वस्त्रों के बारे में अत्यंत शर्मनाक टिप्पणी की और उन्हें शूर्पणखा कहा। हालांकि कैलाश विजयवर्गीय का ये बयान सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।

Also Read : MP के कई जिलों में हुई झमाझम बारिश, तेज हवाओं के साथ गिरे ओले, जानिए कब तक होगी ये बेमौसम बारिश

इस वायरल वीडियो में वो कहते हुए नजर आ रहे है कि लड़कियां कई बार इतने खराब कपड़े पहन कर निकलती हैं कि उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता। बिल्कुल ‘शूर्पनखा’ लगती हैं। भगवान ने अच्छा शरीर दिया है, तो जरा अच्छे कपड़े पहनें। बच्चों में सभी लोग अच्छे संस्कार डालें। वहीं विजयवर्गीय के इस बयान के बाद विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय के भोपाल स्थित निवास के समक्ष प्रदर्शन भी करने वाली हैं।