नई दिल्ली: अभी हालही में कांग्रेस से बीजेपी में आकर राज्यसभा तक पहुंचे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज संसद में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। दरअसल आज सिंधिया ने संसद में वित्त विधेयक के संदर्भ में बात कर रहे थे इतने में उन्हें कांग्रेस खेमे से किसी सांसद ने बीच में टोका तो सिंधिया ने तुरंत अपनी बात छोड़ उन्हें जवाब दिया और कहां कि “मेरा मुंह मत खुलवाओ”
आज संसद में उठे मुद्दे को लेकर सिंधिया ने कांग्रेस के सांसद के टोकने पर जवाब दिया और महाराष्ट्र में चल रहे अनिल देशमुख पर लगे 100 करोड़ रुपये की वसूली कराने वाले तत्कालीन मुद्दे पर-“मुंह मत खुलवाओ, पब और रेस्टोरेंट से 100 करोड़ की वसूली हो रही थी, वो भी गृह मंत्री द्वारा।”
बता दें कि संसद में ये मुद्दा तब शुरू हुआ जब सिंधिया वित्तीय बिल को लेकर अपनी बात रख रहे थे इतने में कांग्रेस की ओर से सांसद पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर टोकना शुरू किया और टिप्पणी करने लगे, जिसके बाद सिंधिया ने उन्हें करारा जवाब दिया और राज्यसभा में ही कांग्रेस सांसद को पेट्रोल-डीजल के पीछे की गणित समझाने के साथ ही मुँह न खुलवाने की हिदायत दी।
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद को पेट्रोल-डीजल के दामों के पीछे का पूरा गणित समझते हुए सिंधिया ने बोला कि-“महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल के सबसे ज्यादा दाम हैं, यहां आप सरकार को दुहाई दे रहे हैं, लेकिन वहां कोई कदम नहीं उठाते हैं, आगे उन्होंने कहां कि ‘मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते।’