ग्वालियर: राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी को पत्र लिखकर ग्वालियर में डीआरडीई की एक महत्वपूर्ण लैब स्थापित होने से उसके आसपास के क्षेत्र में निर्माण कार्यों पर लगे प्रतिबंध के कारण शहर वासियों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराते हुए इस लैब को यथाशीघ्र शिफ्ट कराने व सिटी सेंटर क्षेत्र में लैब के आसपास निर्माण कार्य की प्रतिबंधित सीमा को 200 मीटर के स्थान पर 10 मीटर करने का अनुरोध किया था।
आज मुलाकात के दौरान राजनाथ सिंह ने दोनों प्रमुख मांगों पर अपनी सहमति दे दी है। इस अनुरोध को स्वीकार करने के लिए ग्वालियर के नागरिकों की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हृदय से आभारी हूं।