नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने सभी स्कूलों पर पाबंदी लगा दी थी। जिसके चलते दिल्ली में 30 सितम्बर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। बीती देर शाम दिल्ली सरकार ने ये निर्देश जारी किए। अनलॉक 4.0 के निदेशानुसार, छात्रों को 20 सितंबर तक स्कूल जाने की अनुमति नहीं है। 21 सितंबर से कक्षा 9 से 12 के छात्र स्कूल आ सकते हैं। साथ ही बता दे कि इसके लिए भी अभिभावकों से लिखित में अनुमति लेनी होगी। जिसके बाद बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी।
जारी गाइडलाइन्स के अनुसार सरकार ने नोटिस में कहा है कि:
– सभी छात्रों के लिए स्कूल 30 सितंबर तक बंद रहेंगे और इस दौरान ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा जारी रहेगी।
– अगर कक्षा 9 से 12 के छात्र व्यक्तिगत रूप से टीचर्स से कोर्स से संबंधित सलाह लेने के लिए जाना चाहता है तो वह 21 सितंबर के बाद स्कूल जा सकते हैं। यह पूरी तरह से स्वैच्छिक है और इसके लिए अभिभावकों से लिखित अनुमति की आवश्यकता होगी।
– 21 सितंबर से स्कूलों में केवल 50 प्रतिशत टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को आने की अनुमति होगी। हालांकि, कर्मचारियों को ऑनलाइन शिक्षण, टेली-काउंसलिंग और संबंधित कार्य के लिए चरणबद्ध तरीके से बुलाया जा सकेगा।
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से अनलाॅक 4.0 के निदेशानुसार प्रोफेशनल कोर्सेज करने वाले पीजी शोधकर्ताओं के लिए शिक्षण संस्थान खोलने की अनुमति दी गई है। लेकिन, अभी तक दिल्ली सरकार ने इस संबंध में कोई भी गाइडलाइंस जारी नहीं की है।